मल्टी डिवाइस सपोर्ट से एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइस में कर सकेंगे लॉग इन
पब्लिक बीटा प्रोग्राम शुरुआत में कुछ ही यूजस के लिए जारी होगा
WhatsApp बहुत जल्द अपने मल्टी-डिवाइस फीचर की अर्ली टेस्टिंग शुरू कर सकता है। जैसा कि फीचर के नाम से पता चलता है, इससे आप अपने एक व्हाट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स सेम अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस में लिंक कर सकते हैं। WhatsApp के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को कई बार लीक किया गया है। फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg और व्हाट्सऐप के चीफ Will Cathcart ने पुष्टि की है कि एक या दो महीनों में मल्टी-डिवाइस टेस्टिंग को पब्लिक बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप के लोकप्रिय फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने 6 जुलाई को ट्वीट किया था कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को जल्द ही टेस्टिंग के लिए जारी किया जाएगा। ट्रैकर रोलआउट को पब्लिक बीटा प्रोग्राम में पार्ट लेने के तरीके के साथ जल्द पेश करेगा। पब्लिक बीटा प्रोग्राम केवल कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। पब्लिक बीटा प्रोग्राम को शुरुआत में कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और इसलिए यूजर्स को WABetaInfo फॉलो करते रहना होगा जिससे रियल-टाइम अपडेट के लिए नोटिफ़िकेशन मिल जाएंगे।
फीचर्स ट्रैकर के मुताबिक, व्हाट्सऐप यूजर्स को मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए एंडरोइड और iOS प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर रहना होगा। पब्लिक बीटा का पहला वर्जन जल्द जारी किया जा सकता है और कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करने से पहले इसे टेस्ट करने का इरादा रखती है।
जैसा कि बताया गया मल्टी-डिवाइस सपोर्ट एक साल से डेव्लपमेंट में है। फीचर को देरी से लाने के पीछे कंपनी ने बताया कि, यह एक बड़ा तकनीकी चैलेंज है जिससे आपके मैसेज और कोंटेक्ट को सिंक किया जा सके। हालांकि, कंपनी जल्द ही पब्लिक बीटा का पहला वर्जन रिलीज़ करने के लिए तैयार है।