WhatsApp New Feature: बहुत जल्द WhatsApp ला रहा ये धमाका फीचर, इन यूजर्स की हो जाएगी चांदी

WhatsApp New Feature: बहुत जल्द WhatsApp ला रहा ये धमाका फीचर, इन यूजर्स की हो जाएगी चांदी
HIGHLIGHTS

WhatsApp एक नए जबरदस्त फीचर की टेस्टिंग कर रहा है

अब इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स HD क्वालिटी में फोटोज शेयर कर सकेंगे

फ़ोटो शेयर करते समय डिफॉल्ट ऑप्शन हमेशा ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ में सेट होगा

WhatsApp उन ऐप्स में से एक है जो लगातार नए फीचर्स के साथ अपडेट होते रहते हैं। अब, मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ फोटोज को हाई-क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे।

WhatsApp HD photo quality feature

WABetaInfo की हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार iOS और एंड्रॉइड दोनों के लिए व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन ने फोटोज भेजने के लिए एक नया HD फ़ोटो क्वालिटी ऑप्शन पेश किया है। जब यूजर्स WhatsApp पर  इमेज भेजते हैं तो प्लेटफॉर्म उसे अपने अप कम्प्रेस कार देता है, लेकिन इस नए फीचर के साथ यूजर्स फोटोज को हाई-रिज़ॉल्यूशन में भेज सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Realme 11 Pro series LAUNCH! लंबे इंतज़ार के बाद Realme ने अपनी इस ताबड़तोड़ सीरीज से उठाया पर्दा, मिलेगा 200MP धुआंधार कैमरा और बहुत कुछ…

जबकि यह नई फ़क्शनैलिटी इमेज डायमेंशंस को बरकरार रखेगी, लेकिन थोड़ा कम्प्रेशन अब भी अप्लाई होगा और फोटोज असली रिज़ॉल्यूशन में नहीं जाएंगी। यहाँ एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप फ़ोटो शेयर करेंगे तो डिफॉल्ट ऑप्शन हमेशा ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ में सेट होगा और इमेज को हाई रिज़ॉल्यूशन में भेजने के लिए आपको HD बटन पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp HD photo

WhatsApp मेसेज बबल में एक नया टैग भी शामिल कर रहा है जिससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि फ़ोटो को इस फीचर के इस्तेमाल से भेजा गया है। वर्तमान में यह फीचर केवल चैट के अंदर शेयर की गई इमेजिस तक ही सीमित है। यह व्हाट्सएप बीटा के एंड्रॉइड 2.23.12.13 और iOS 23.11.0.76 वर्जन्स पर उपलब्ध है और डेवलपर्स इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रहे हैं, इसलिए आपके डिवाइस पर आने में इसे थोड़ा समय लग सकता है। 

यह भी पढ़ें: BSNL Bharat Fibre: ये ब्रॉडबैंड प्लांस लेकर आए हैं छप्परफाड़ बेनेफिट्स, 1000 रुपए से भी कम में बड़े-बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo