WhatsApp ला रहा नया धाकड़ फीचर, बिना क्लाउड बैकअप के चन्द मिनटों में QR कोड से ट्रांसफर होंगी सारी चैट डिटेल्स
अब WhatsApp पर यूजर्स QR कोड की मदद से मिनटों में अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकेंगे।
नए चैट ट्रांसफर फीचर की मदद से फोन में क्लाउड बैकअप्स की जरूरत नहीं होगी।
WhatsApp की घोषणा में इस फीचर के रिलीज की सटीक तारीख का का खुलासा नहीं किया गया था।
कुछ समय पहले मेटा के CEO, Mark Zuckerberg ने एक अपकमिंग फीचर की घोषणा की थी जिसकी मदद से WhatsApp मेसेजेस और बड़े अटैचमेंट्स को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा सकेगा जो एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। जैसे कि अगर आप एक आईफोन से दूसरे आईफोन पर स्विच करना चाहते हैं, तो आप आसानी से केवल एक QR कोड स्कैन करके ऐसा कर सकेंगे। इसी तरह एंड्रॉइड फोंस में भी आप मिनटों में अपनी चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Android या iPhone हुआ Virus का शिकार? इन 5 स्टेप्स की मदद से चुटकियों में हटाएं मैलवेयर
इस नए चैट ट्रांसफर फीचर की मदद से फोन में क्लाउड बैकअप्स की जरूरत नहीं होगी और आसानी से पुराने फोन में दिखाए गए QR कोड को अपने नए डिवाइस से स्कैन करके ही मेसेजेस ट्रांसफ़र कर सकेंगे। व्हाट्सएप यूजर्स को यह आश्वासन देता है कि साझा किया गया डेटा केवल दोनों डिवाइसेज के बीच ही रहेगा और ट्रांसफ़र प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह इंक्रिप्टेड होगा।
वर्तमान के क्लाउड-आधारित ट्रांसफ़र की तुलना में यह नई प्रक्रिया काफी तेज और आसान होगी। इससे पहले यूजर्स को यूजर्स को ऐसा करने के लिए अपनी चैट हिस्ट्री को iCloud या Google Drive पर बैकअप करना पड़ता था और फिर उसे नए डिवाइस में डाउनलोड करना पड़ता था। हालांकि, इस प्रक्रिया में अक्सर फ्री क्लाउड अकाउंट्स पर 5GB कैप जैसी क्लाउड स्टोरेज की सीमाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन नए ट्रांसफ़र फीचर में ये परेशानियाँ बिल्कुल नहीं होने वाली हैं और साथ ही यूजर्स को सीमलेस एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
यह ध्यान देना आवश्यक है कि यह फीचर केवल उन्हीं डिवाइसेज के बीच कम्पैटिबल है जो एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, यानि यह केवल एंड्रॉइड से एंड्रॉइड से एंड्रॉइड ट्रांसफ़र या iOS से iOS ट्रांसफ़र के लिए काम करता है। अगर आप अपनी चैट हिस्ट्री को इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स के बीच ट्रांसफ़र करना चाहते हैं तो जिस दिशा में आप अपना डेटा ट्रांसफ़र कर रहे हैं उसके आधार पर इसकी प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। व्हाट्सएप आईफोन से एंड्रॉइड पर और एंड्रॉइड से आईफोन पर मेसेजेस ट्रांसफ़र करने के लिए एक डेडिकेटेड हेल्प पेज उपलब्ध कराता है।
WhatsApp की घोषणा में इस फीचर के रिलीज की सटीक तारीख का का खुलासा तो नहीं किया गया था, लेकिन WABetaInfo की रिपोर्ट से सुझाव मिला था कि इसे धीरे-धीरे एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आधिकारिक घोषणा के साथ दी गई यह जानकारी संकेत देती है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होगा। जब यह सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा तो यूजर्स चैट ट्रांसफ़र फीचर को ऐक्टिवेट कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने पुराने डिवाइस में सेटिंग्स में चैट्स पर जाकर "चैट ट्रांसफ़र" को चुनना होगा।
यह भी पढ़ें: Amazon पर बेहद सस्ते मिल रहे ये स्मार्ट टीवी, देखें क्या है कीमत
इस अपकमिंग फीचर के साथ व्हाट्सएप का लक्ष्य है कि यूजर्स की सुविधाओं को बढ़ाया जा सके और पर्सनल डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए फोंस बदलने की प्रक्रिया को बरकरार रखा जाए। नए चैट ट्रांसफ़र फीचर से यूजर्स की क्लाउड बैकअप्स की आवश्यकता खत्म होगी और सुरक्षित QR कोड स्कैन के जरिए फास्ट और ज्यादा एफ़िशिएन्ट तरीका मिलेगा और वे बिना किसी रुकावट के अपने मेसेजेस और अटैचमेंट्स को अपने नए डिवाइस में ट्रांसफ़र कर सकेंगे। इस फीचर के आधिकारिक रोल आउट की जानकारी के लिए डिजिट से जुड़े रहें।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile