WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को नजदीकी लोगों के साथ आसानी से फाइल्स शेयर करने में मदद करेगा। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह फ़ाइल-शेयरिंग फीचर एंड्रॉइड के ‘Nearby Share’ फीचर जैसा है जिसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स का फिजिकली एक-दूसरे के नजदीक होना जरूरी है।
WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग फ़ाइल-शेयरिंग फीचर वर्तमान में व्हाट्सएप बीटा पर एंड्रॉइड 2.24.2.17 के लिए उपलब्ध है। इस फीचर के जरिए फाइल्स भेजने और प्राप्त करने के लिए यूजर्स को एक नया सेक्शन खोलना होता है। यूजर्स साइज़ में 2GB तक की फाइल्स शेयर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Google का लेटेस्ट स्मार्टफोन नए खूबसूरत कलर वेरिएन्ट में लेगा एंट्री, देखें कब होगी लॉन्चिंग
इसके अलावा, ऐसा लगता है कि इस फीचर की मदद से शेयर रिक्वेस्ट जनरेट के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस को हिलाना पड़ेगा और फाइल्स केवल उन्हीं यूजर्स को भेजी जा सकती हैं जो उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। व्हाट्सएप के जरिए किए जाने वाले टेक्स्ट मेसेजेस और कॉल्स की तरह फ़ाइल शेयरिंग का भी एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन किया जा सकेगा।
हालांकि, यह फंक्शनैलिटी एक ऐसे फीचर को दोहराती है जो एंड्रॉइड के पास पहले से ही कई सालों से है, लेकिन एन्हांस्ड इंक्रिप्शन इस फ़ैक्ट के साथ जुड़ा हुआ है कि फोन उन लोगों से छिपा रहता है जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं।
रिपोर्ट्स यह सुझाव देती हैं कि व्हाट्सएप का फ़ाइल-शेयरिंग फीचर वर्तमान में डेवलपमेंट में है और ऐप के भविष्य के वर्जन में उपलब्ध हो सकता है, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह ऐप के स्टेबल वर्जन पर कब उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Airtel – Vi को Jio ने दी पटखनी, सस्ते रिचार्ज में पूरे महीने दे रहा सबसे ज्यादा बेनेफिट, देखें डिटेल्स
हाल ही में व्हाट्सएप ने चैनल्स पर कई सारे नए फीचर्स पेश किए थे जो ओवरऑल यूजर अनुभव को बेहतर बनाते हैं। नए फीचर्स की मदद से यूजर्स चैनल्स के लिए वॉइस अपडेट्स भेज सकते हैं और पोल्स बना सकते हैं। अब मेसेजिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एक नए ‘कैलेंडर सर्च’ ऑप्शन पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से पुराने मेसेजेस खोज सकेंगे।