WhatsApp पर अब होगी रंगों की बौछार, ये दो नए फीचर वीडियो कॉलिंग को बना देंगे और भी मज़ेदार

WhatsApp पर अब होगी रंगों की बौछार, ये दो नए फीचर वीडियो कॉलिंग को बना देंगे और भी मज़ेदार

WhatsApp ने अपने ऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। यह वीडियो कॉल्स करने के लिए फिल्टर्स और बैकग्राउन्ड्स रोलआउट कर रहा है, जिनकी मदद से यूजर्स “ज्यादा पर्सनल टच के लिए” वीडियो कॉल्स के दौरान अपना बैकग्राउन्ड बदल सकेंगे और फ़िल्टर भी लगा सकेंगे।

कंपनी ने कहा, “WhatsApp पर बातचीत हमेशा मजेदार और भावपूर्ण लगनी चाहिए और आज, हम आपकी वीडियो कॉल्स को और भी आकर्षक बनाने के लिए फ़िल्टर्स और बैकग्राउन्ड्स रोलआउट कर रहे हैं।”

ये इफेक्ट्स आन वाले कुछ ही हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

WhatsApp पर फ़िल्टर और बैकग्राउन्ड

व्हाट्सएप का कहना है कि वीडियो कॉल्स पर रंगों की बौछार करके या फिर कलात्मक एहसास पैदा करके फिल्टर्स को यूजर्स की “ज्यादा चंचल माहौल बनाने में” मदद करने के लिए बनाया जाता है। बैकग्राउन्ड्स के साथ यूजर्स एक साफ और चकाचक लुक के लिए अपने आसपास के स्थान को एक कॉफी शॉप या लिविंग रूम की तरह दिखाकर उन्हें गोपनीय रख सकते हैं।

WhatsApp ने घोषणा की, “10 फ़िल्टर्स और 10 बैकग्राउन्ड्स में से चुनने के साथ आप एक यूनिक लुक बनाने के लिए कई सारे विकल्पों को चुनकर एक साथ मिला सकते हैं।”

  • फ़िल्टर ऑप्शंस में वॉर्म, कूल, ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट लीक, ड्रीमी, प्रिज़्म लाइट, फिशआई, विंटेज टीवी, फ्रॉस्टेड ग्लास और डूओ टोन शामिल हैं।
  • वहीं दूसरी ओर, बैकग्राउन्ड ऑप्शंस में ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट शामिल हैं।

WhatsApp पर अन्य एडिटिंग ऑप्शंस

व्हाट्सएप ने यह भी कहा कि यह ऐप में टच अप और लो लाइट ऑप्शंस भी शामिल कर रहा है जो यूजर्स को अपने वातावरण के लुक और ब्राइटनेस को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, “जो आपकी वीडियो कॉल्स को और भी वाईब्रेन्ट बनाएंगे”।

इन्हें 1:1 या ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान एक्सेस करने के लिए यूजर्स फ़िल्टर्स और बैकग्राउन्ड्स के सिलेक्शन को देखने के लिए और जिसे वह चाहते हैं उसे चुनने के लिए स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर इफेक्ट्स आइकन्स को चुन सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo