अब व्हाट्सऐप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस नए फीचर के तहत अब व्हाट्सऐप पर कोई आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा. इसके मतलब ये है कि अब व्हाट्सऐप पर आपके द्वारा भेजा गया संदेश सिर्फ आप के अलावा सिर्फ वो इंसान पढ़ पाएगा जिसे अपने संदेश भेजा है. अब सरकार भी आपके व्हाट्सऐप मैसेज नहीं पढ़ सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब व्हाट्सऐप मैसेज ऐसे कोड में जाएगा कि कोई नहीं पढ़ पाएगा. व्हाट्सऐप मैसेज को अब हैकर तक इंटरसेप्ट नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब ही कि अब आपके द्वारा भेजे के सभी संदेश सुरक्षित हैं. अब व्हाट्सऐप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस फीचर को लाने का उद्देश्य यूजर्स को एक ऐसा प्लेटफार्म देना है जहाँ वह बिना डर के अपने पर्सनल मैसेज अपने करीबी लोगों को भेज सके. बीते कुछ समय में व्हाट्सऐप हैक होने के कई मामले सामने आए हैं, जिनकी वजह से यूजर्स को बहुत परेशानी भी हुई है.