इसे पहले यह फीचर सिर्फ उन लोगों के लिए ही मौजूद था जो इसके बीटा प्रोग्राम के हिस्सा थे.
व्हाट्सऐप ने अपना वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. यह सेवा एंड्राइड, आईफ़ोन और विंडोज डिवाइसेस पर उपलब्ध होगी. व्हाट्सऐप के CEO और को-फाउंडर Jan Koum ने कहा है कि, “वीडियो कॉलिंग फीचर के लिए सबसे ज्यादा अनुरोध भारत में मौजूद यूजर्स की तरफ से आ रहा था. हमे इस फीचर को भारत में पेश करते हुआ गर्व हो रहा है, जहाँ हमारे 160 मिलियन यूजर्स हैं और हम चाहते हैं कि लोग व्हाट्सऐप के जरिये अपने दोस्तों और जानने वाले लोगों से फेस टू फेस बात करें.” इस महीने की शुरुआत में, व्हाट्सऐप ने अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को एंड्राइड बीटा प्रोग्राम के तहत पेश किया था. यह फीचर वोइस कॉलिंग फीचर की तरह ही काम करता है. पहले कांटेक्ट सेलेक्ट करो, फिर यूजर को कॉलिंग बटन दबाना होगा, फिर वोइस या वीडियो कॉल के ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करना होगा.
व्हाट्सऐप के इस वीडियो कॉलिंग फीचर के आने के बाद गूगल डुओ जैसे ऐप्स के लिए मुकाबला बढ़ेगा. व्हाट्सऐप की तरह ही डुओ भी यूजर के नंबर के साथ लिंक रहता है. हालाँकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह फीचर एन्क्रिप्टेड है या नहीं. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने मेस्सजेस में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू किया था. जिसका मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी इन संदेशों को नहीं जान सकता है.