WhatsApp बीटा यूजर्स को मिला नया स्टोरेज UI

Updated on 01-Oct-2020
HIGHLIGHTS

एंडरोइड बीटा पर आया नया स्टोरेज UI

व्हाट्सऐप ने अभी आईफोन के लिए नहीं जारी किया स्टोरेज अपडेट

जानें क्या है व्हाट्सऐप का नया स्टोरेज UI

WhatsApp ने अपने ग्राहकों के लिए नए स्टोरेज ओप्टीमाइज़ेशन पर काम कर रहा है। स्टोरेज सेक्शन को बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट के लिए नए फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। फीचर को एंडरोइड पर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।

WhatsApp बीटा यूजर्स को जल्द ही नया स्टोरेज फीचर मिलना शुरू हो जाएगा। यूजर्स व्हाट्सऐप के बीटा प्रोग्राम के ज़रिए एनरोल कर सकते हैं। नया व्हाट्सऐप बीटा अपडेट 2.20.201.9 वर्जन है। व्हाट्सऐप पर स्टोरेज सैक्शन में यूजर्स को हर चैट को अलग खोलने और मीडिया फाइल्स के लिए स्टोरेज की जगह चेक करने की अनुमति मिलेगी।

नए स्टोरेज सेक्शन में, व्हाट्सऐप मॉडर्न स्टोरेज बार दिखाता है जो मीडिया फाइल्स द्वारा इस्तेमाल किए गए स्पेस को दिखाता है। यह व्हाट्सऐप मीडिया और अन्य फाइल्स द्वारा उपयोग होने वाले स्टोरेज को दर्शाता है। व्हाट्सऐप आपको सभी शेयर की गई फाइल्स को देखने नए, पुराने या साइज़ के आधार पर सोर्ट करने की सुविधा भी देता है। यह आपको गैर-ज़रूरी फाइल्स को डिलीट करने की सलाह भी देता है। फॉरवर्डेड फाइल्स और लार्ज फाइल्स के लिए एक कैटेगरी दी गई है। आखिरी सेक्शन में चैट की लिस्ट मिलती है जहां यूजर्स किसी एक विशेष चैट को तलाश कर सकते हैं।  

अपडेट हुए स्टोरेज सेक्शन से यूजर्स आसानी से व्हाट्सऐप पर स्टोरेज को ओप्टीमाइज़ कर पाएंगे। ऐप का उपयोग अधिकतर निजी और कभी-कभी काम से संबन्धित बातचीत के लिए भी होता है। यहां हम फोटो, विडियो, GIFs आदि फाइल्स शेयर कर सकते हैं। नया अपडेट एंडरोइड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को कब जारी किया जाएगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :