काफी समय से चर्चा और अफवाहों में रहने के बाद अब व्हाट्सऐप स्टिकर्स फीचर को सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा चुका है, इससे पहले यह नया फीचर केवल बीटा यूज़र के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब सभी यूज़र्स के लिए यह फीचर आधिकारिक तौर पर जारी हो चुका है। नए अपडेट के साथ सभी व्हाट्सऐप यूज़र्स स्टिकर फीचर का उपयोग कर पाएंगे जो चैट एक्सपीरियंस को और भी दिलचस्प बनाएगा।
इसके अलावा, क्षेत्रीय भाषाओँ के साथ भी स्टिकर्स काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं। हाल ही में, मलयालम व्हाट्सऐप स्टिकर्स को भी एंड्राइड और iOS प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया था।
कम्पनी ने यूज़र्स केलिए डेडिकेटेड स्टिकर स्टोर भी मुहैया कराया है जहां से इन्हें डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान समय में व्हाट्सऐप द्वारा केवल 12 स्टिकर उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि यूज़र्स थर्ड-पार्टी स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कम्पनी ने यह फीचर धनतेरस के अवसर पर पेश किया है जिससे लोग दिवाली तक इसका लुत्फ़ उठा पाएं। यह स्टिकर अपडेट ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में उपलब्ध है। हालांकि, अपडेट को फेज़ मैनर में जारी किया गया है, तो अगर अभी आपको नया अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है तो जल्द ही नया अपडेट आपको प्राप्त होगा।