व्हाट्सऐप ने अपने 1.5 बिलियन यूज़र्स के iOS और एंड्राइड डिवाइसेज के लिए ग्रुप कॉलिंग फीचर को जारी कर दिया है। इस ग्रुप कॉलिंग फीचर के ज़रिए एक समय में चार लोग एक साथ बात कर सकते हैं। ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए यूज़र को विडियो कॉल पर शुरू कर के ऐड पार्टिसिपेंट बटन पर टैप करना होगा जो स्क्रीन की दाईं ओर दिखाई देगा।
मई में हुई फेसबुक की F8 डेवलपर कांफ्रेंस में व्हाट्सऐप ने इस फीचर के बारे में घोषणा की थी। व्हाट्सऐप ने 2016 में विडियो चैट और 2014 में वॉयस चैट पेश किया था।
हाल ही में व्हाट्सऐप ने पुष्टि की थी कि अब कोई यूज़र एक मैसेज को केवल 5 चैट्स पर शेयर कर सकता है। यह फॉरवर्ड लिमिटिंग फीचर अभी एंड्राइड और iOS के सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा चुका है।