व्हाट्सएप्प ने बीटा यूज़र्स के लिए एप्प में सेटिंग्स मेन्यू को नया रूप दिया है जिसमें सेटिंग विकल्पों के साथ नए आइकॉन को शामिल किया गया है।
WhatsApp ने बीटा यूज़र्स के लिए सेटिंग्स मेन्यू को आइकॉन और थोड़े अलग लेआउट के साथ रीडिज़ाइन किया है। फेसबुक अधिकृत कम्पनी एंड्राइड बीटा यूज़र्स के लिए v2.19.45 बिल्ड नंबर के साथ यह अपडेट जारी कर रही है। यह कोई बड़ा अपडेट नहीं है और न ही कोई नए फीचर के साथ आता है लेकिन व्हाट्सएप्प यूज़र्स इसके ज़रिए आसानी से एप्प की सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं। यह दावा भी किया जा रहा है कि अपडेट के स्टेबल रिलीज़ के दौरान अपडेट (बिल्ड नंबर 2.19.45+) को सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, अभी कई बीटा वर्जन में भी यह बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। एक रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट्स भी मौजूद हैं जिन्हें पुराने सेटिंग मेन्यु से कम्पेयर किया जा सकता है।
इमेज की बात करें तो स्क्रीनशॉट में बाईं ओर दिए गए विकल्पों क टूल्स और नए आइकॉन के साथ रीलोकेट किया गया है जो कि ज़्यादा बेहतर लगता है। हर सेटिंग के लिए यहां एक डेडिकेटेड आइकॉन दिया गया है। इसके अलावा, सिक्योरिटी, चेंज नंबर और टू-स्टेप वेरिफिकेशंस को भी रीडिज़ाइन किया गया है।
डाटा और स्टोरेज यूसेज में मेन्यु में प्राप्त हुए और भेजे गए डाटा की पूरी जानकारी दिखाया था और यह नेटवर्क यूसेज के ठीक नीचे मौजूद है। स्टोरेज के नीचे मेमोरी यूसेज को देखा जा सकता है। एप्प के वर्तमान वर्जन में यह मौजूद नहीं है। इसके अलावा, मुख्य सेटिंग पेज पर मौजूद पेमेंट फीचर से पेमेंट हिस्ट्री और लिंक्ड बैंक अकाउंट की डिटेल्स पाई जा सकती है। यह फीचर अपडेट पाने के बाद एक्टिवेट होगा।