WhatsApp Proxy Feature: क्या आप जानते हैं कि WhatsApp अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर ऑफर करता है जिसकी मदद से वे इंटरनेट सर्विस उपलब्ध न होने के बावजूद भी कम्युनिकेट कर सकते हैं। WhatsApp ने नवंबर 2009 में अपने लॉन्च से ही तेजी से विकास और तरक्की की है। इस इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल दुनियाभर में लगभग 2 बिलियन लोगों द्वारा किया जा रहा है। यूजर्स को दूसरे ऐप्स पर जाने से रोकने के लिए व्हाट्सएप समय-समय पर अपडेट्स और नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है। इसीलिए इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के दूसरे कई नए फीचर्स हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं।
व्हाट्सएप ने 5 जनवरी को एक ऐसा फीचर रिलीज किया था जिसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट सर्विस न होने के बावजूद भी मेसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर को ‘Proxy support for WhatsApp’ कहा जाता है जिसका इस्तेमाल सर्वर्स के जरिए व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए किया जा सकता है जिसे वॉलन्टियर्स और ऑर्गनाइज़ेशंस द्वारा दुनियाभर में सेटअप किया गया था ताकि लोग आसानी से एक-दूसरे से कम्युनिकेट कर सकें।
यह भी पढ़ें: 16GB RAM वाले इस दमदार स्मार्टफोन ने नए अवतार में मारी एंट्री, फ्रेश लुक दीवाना बना देगा!
व्हाट्सएप ने इस फीचर की घोषणा के ब्लॉग पोस्ट में की थी जहां कंपनी ने खुलासा किया कि भले ही यह फीचर यूजर्स को बिना किसी बाधा के कम्युनिकेट करने में मदद करेगा, लेकिन यह व्हाट्सएप की सुरक्षा को बनाए रखेगा और मेसेजेस तब भी एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड रहेंगे। इस तरह जो मेसेजेस आप भेज रहें हैं वे केवल आपके और प्राप्तकर्ता के बीच ही रहेंगे।
यूजर्स 80,443 या 5222 पोर्ट्स वाले सर्वर और सर्वर के IP अड्रेस को पॉइंट करने वाले डोमेन नेम का इस्तेमाल करके प्रॉक्सी सेटअप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 पर मिल रहा 13000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आप खरीदेंगे
व्हाट्सएप प्रॉक्सी से कनेक्ट करने का ऑप्शन एंड्रॉइड और iOS दोनों पर व्हाट्सएप सेटिंग्स में उपलब्ध है। अगर आपको फिर भी यह ऑप्शन न मिले तो सुनिश्चित करने कि आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल्ड हो।