अपने पार्टनर से कर रहे हैं प्राइवेट चैट तो ये तरीका अपनाएं
अपनी चैट को छुपाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका
व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स अब अपने मैसेज को छुपा सकते हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp) के मैसेज गायब होने के लिए उन्हें एक स्पेसिफिक समय को चुनना होगा। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज नाम की एक ऑप्शनल सर्विस उपलब्ध कराई जाती है। यह सर्विस आईफोन (iPhone) और एंडरोइड (Android) दोनों पर उपलब्ध हैं। जब आप डिसअपियरिंग मैसेज को इनेबल करते हैं तो मैसेज भेजने के 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का समय चुन सकते हैं जिस दौरान भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं।
अगर आप इस फीचर का उपयोग करना जानना चाहते हैं तो आपका काम आसान हो जाएगा। यह फीचर अपलाई करने के लिए आपको चैट शुरू करने से पहले इस फीचर को सिलेक्ट करना होगा। अपलाई होने के बाद फीचर पिछले मैसेज पर काम नहीं करेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ निजी बातें कर रहे हैं या कोई सीक्रेट डिस्कशन कर रहे हैं जिसे आप चाहते हैं कोई और न पढ़ें तो इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
साथ ही आप किसी चैट पर डिसेपियरिंग मैसेजेस को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। हालांकि, एक ग्रुप एडमिन ग्रुप सेटटिंग को बदल सकता है जिससे केवल एडमिन ही ग्रुप के मैसेज को डिसपियर होने से रोक सकते हैं या ऑन कर सकते हैं। अगर को यूजर चुने गए समय में मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज चैट से गायब हो जाएगा हालांकि, मैसेज प्रीव्यू नोटिफिकेशन में दिखाई देगा।