अगर नहीं चाहते कोई आपकी निजी चैट पढ़े तो अपनाएं ये तरीका, इस तरह रहेगी आपकी चैट सीक्रेट

अगर नहीं चाहते कोई आपकी निजी चैट पढ़े तो अपनाएं ये तरीका, इस तरह रहेगी आपकी चैट सीक्रेट
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर अपनी चैट को इस तरह रखें सीक्रेट

अपने पार्टनर से कर रहे हैं प्राइवेट चैट तो ये तरीका अपनाएं

अपनी चैट को छुपाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीका

व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स अब अपने मैसेज को छुपा सकते हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp) के मैसेज गायब होने के लिए उन्हें एक स्पेसिफिक समय को चुनना होगा। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज नाम की एक ऑप्शनल सर्विस उपलब्ध कराई जाती है। यह सर्विस आईफोन (iPhone) और एंडरोइड (Android) दोनों पर उपलब्ध हैं। जब आप डिसअपियरिंग मैसेज को इनेबल करते हैं तो मैसेज भेजने के 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का समय चुन सकते हैं जिस दौरान भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं।  

यह भी पढ़ें: Jio को कड़ी टक्कर दे रहे Vodafone Idea के ये 3GB डेली डेटा वाले रिचार्ज प्लान, धांसू हैं ऑफर

अगर आप इस फीचर का उपयोग करना जानना चाहते हैं तो आपका काम आसान हो जाएगा। यह फीचर अपलाई करने के लिए आपको चैट शुरू करने से पहले इस फीचर को सिलेक्ट करना होगा। अपलाई होने के बाद फीचर पिछले मैसेज पर काम नहीं करेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ निजी बातें कर रहे हैं या कोई सीक्रेट डिस्कशन कर रहे हैं जिसे आप चाहते हैं कोई और न पढ़ें तो इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp

साथ ही आप किसी चैट पर डिसेपियरिंग मैसेजेस को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। हालांकि, एक ग्रुप एडमिन ग्रुप सेटटिंग को बदल सकता है जिससे केवल एडमिन ही ग्रुप के मैसेज को डिसपियर होने से रोक सकते हैं या ऑन कर सकते हैं। अगर को यूजर चुने गए समय में मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज चैट से गायब हो जाएगा हालांकि, मैसेज प्रीव्यू नोटिफिकेशन में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: Dimensity 700, 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo का नया 5G फोन, Vivo Y75

डिसेपियरिंग मैसेजेस को कैसे इनेबल करें?

  • व्हाट्सऐप (WhatsApp) चैट को ओपन करें
  • कोंटेक्ट नेम पर टैप करें
  • डिसेपियरिंग मैसेजेज पर टैप करें। अगर प्रॉम्प्ट दिया जाए तो कंटिन्यू पर टैप करें।
  • 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से किसी एक का चुनाव करें।

whatsapp trick

Android और iPhone पर डिसेपियरिंग मैसेजेस को डिसेबल कैसे करें?

  • आप किसी भी समय डिसेपियरिंग मैसेजेस को डिसेबल कर सकते हैं। एक बार डिसेबल हो जाने के बाद चैट में भेजे गए नए मैसेज गायब नहीं होंगे।
  • अब WhatsApp चैट ओपन करें।
  • कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
  • डिसेपियरिंग मैसेजेस पर टैप करें। अगर प्रॉम्प्ट किया जाए तो कंटिन्यू पर टैप करें।
  • यहां ऑफ का विकल्प चुनें।

यह भी पढ़ें: अगर Aadhaar Card में है ये गड़बड़ तो मिनटों में ऑनलाइन हल हो जाएगी समस्या, बस कर लें ये काम

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo