WhatsApp ने एक बार फिर से अपनी विवादित पॉलिसी को नए सिरे लागू करने की तैयारी कर दी है। कम्क्प्नि एक बार फिर से ऐप में एक छोटे बैनर के ज़रिए भारतीय यूजर्स को नई पॉलिसी समझाने की कोशिश करेगा। यूजर्स को नई पॉलिसी को 15 मई तक एक्सेप्ट करना होगा। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पहले भी कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
फेसबुक अधिकृत कंपनी व्हाट्सऐप ने फरवरी में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की तैयारी की थी और जनवरी में इन-ऐप नोटिफ़िकेशन के ज़रिए इसकी जानकारी साझा करना शुरू की थी। हालांकि, प्राइवेसी का खतरा देखते हुए यूजर्स ने इसकी कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से नए अपडेट को वापिस लेने के लिए कहा था।
इन सभी आलोचनाओं के बाद भी व्हाट्सऐप अपनी नई टर्म एंड टर्म्स को वापिस नहीं ले रहा है लेकिन कंपनी ऐप में ही एक बैनर जारी करेगी जिससे यूजर्स को नई पॉलिसी के बारे में जानकारी मिलेगी। बैनर से यूजर्स को यह भी बताया जाएगा कि कंपनी कैसे काम करती है। कंपनी ने एक ब्लॉग के ज़रिए बताया कि नई पॉलिसी से यूजर डाटा को एकसेस नहीं किया जा सकता है।
शुक्रवार से सोशल मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए नई पॉलिसी अपडेट के बारे में अलर्ट देना शुरू कर देगा। व्हाट्सऐप के मुताबिक, नई पॉलिसी को 15 मई से लागू किया जाएगा। ब्लॉग में यह भी बताया गया कि फेसबुक एडवर्टाइज़मेंट के लिए व्यवसायों के साथ बातचीत का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसा केवल जब होगा जब ये व्यवसाय फेसबुक के एड नेटवर्क का उपयोग करेंगे।
नई पॉलिसी में यूजर्स को फेसबुक के साथ डाटा शेयरिंग न करने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। हालांकि, व्हाट्सऐप ने साफ किया है कि नए अपडेट से लोगों की निजी चैट की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं आएगा। यह नया अपडेट केवल ऑप्शनल बिज़नस फीचर का हिस्सा होगा।
नए अपडेट में व्हाट्सऐप में किसी बिज़नस के साथ चैटिंग या शॉपिंग का नया तरीका मिलेगा और यह पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में यह भी कहा कि इस कदम से ऐप के लिए कमाई की कोशिशों का हिस्सा हा जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए फ्री रहे।