WhatsApp पर मैसेज करने जितना आसान है पैसे भेजना, जानें असल में क्या है पूरी प्रोसेस
WhatsApp Pay की शुरुआत अब इंडिया में हो चुकी है
आप अब चार अलग अलग बैंकों की सहायता से WhatsApp के माध्यम से आसानी पैसे भेज सकते हैं
WhatsApp Pay के लिए व्हाट्सएप्प ने SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank से साझेदारी की है
WhatsApp पेमेंट सेरिके को 2018 में पेश किया गया था लेकिन यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं था। PayTM या Google Pay की तरह WhatsApp पेमेंट से आप UPI (Unified Payments Interface) के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।
WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, आज से भारतीय यूजर्स व्हाट्सऐप के ज़रिए पैसे सेंड कर पाएंगे। इस पेमेंट मेथड से पैसे भेजना उतना ही आसान हो जाएगा जितना कि मैसेज भेजना है। लोग व्हाट्सऐप पर अपने परिवार के सदस्यों, या बिना कैश एक्स्चेंज किए पेमेंट कर सकते हैं।”
एक विडियो पोस्ट में Mark Zuckerberg ने कहा, अब आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ व्हाट्सऐप पर मैसेज की तरह पेमेंट भी कर सकते हैं। इसमें कोई फीस शामिल नहीं है और यह 140 से अधिक बैंक सपोर्ट करता है। यह व्हाट्सऐप है इसलिए यह सुरक्षित भी और प्राइवेट भी। डिजिटल पेमेंट्स आज के समय में बहुत ज़रूरी है। यह किसी को कैश देने से बेहतर है। आप कई किलोमीटर्स दूर से भी अपने परिवार और दोस्तों को पैसा भेज सकते हैं। UPI पेमेंट 160 बैंक सपोर्ट करता है और अगर सेंड करने वाले और रिसीवर दोनों के बैंक अकाउंट से UPI लिंक्ड है तो वो पैसा भेज और रिसीव कर पाएंगे।
आपको बता देते है कि इंडिया में WhatsApp Pay के शुरुआत के लिए कंपनी ने चार बैंकों के साथ साझेदारी की है, इन बैंकों में SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank शामिल हैं। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि अब WhatsApp Pay इंडिया में व्हाट्सएप्प के लगभग 2 करोड़ से भी अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है।
आपको बता देते हैं कि अब ही हाल ही में व्हाट्सअप पेमेंट को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI की ओर से 160 बैंकों के साथ UPI पर अपनी शुरुआत करने की अनुमति मिली थी। आपको बता देते है कि व्हाट्सएप्प में इस फीचर के आने से अब अपने करीबियों को पैसा भेजना और भी आसान हो गया है, क्योंकि भारत में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है, और मैसेजिंग एप्प के माध्यम से ही अगर आप पैसे भी भेज पाते हैं तो आपको बता देते है कि यह आपके लिए और भी बढ़िया और सुलभ बन जाता है।
Whatsapp Pay से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
- Whatsapp पर पैसा भेजने के लिए, यूजर्स को चैट विंडो में अटेचमेंट आइकॉन पर क्लिक करें। यह इसी तरह है जैसे किसी कोंटेक्ट पर मीडिया, लोकेशन आदि शेर करना होता है।
- यहां पेमेंट नाम के विकल्प पर क्लिक करें। अगर आपके व्हाट्सऐप पर पेमेंट इनेबल नहीं है तो आप उन्हें इसे सेट अप करने के लिए मैसेज कर सकते हैं।
- अपनी पेमेंट सेट अप करने के लिए सेटिंग्स में जाएँ और पेमेंट पर जाकर स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
- सेंडर और रिसीवर द्वारा पेमेंट सेटअप करने के बाद आप पेमेंट सेंड कर पाएंगे। यह अटेचमेंट भेजने जितना ही आसान है।
- अगर आपके पास पहले से ही UPI ID है तो आपको ट्रांजेक्शन पूरी करने से पहले UPI पिन एंटर करना होगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile