WhatsApp में जुड़ गई सिक्योरिटी की एक और लेयर, आ गया बड़े काम फीचर, इन यूजर्स की हो गई मौज!

Updated on 25-Apr-2024
HIGHLIGHTS

WhatsApp ने घोषणा कर दी है कि यह iOS पर Passkey सपोर्ट रोल आउट कर रहा है।

जब आप रजिस्टर करेंगे तो आप SMS के बजाए पासकी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पासकी ऐप्स और वेबसाइट्स पर साइन-इन करने का एक तरीका है।

WhatsApp इस्तेमाल करने वाले iPhone यूजर्स को अब SMS-आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की समस्या के नई निपटना पड़ेगा क्योंकि मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने घोषणा कर दी है कि यह iOS पर Passkey सपोर्ट रोल आउट कर रहा है। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि WhatsApp ने पिछले साल एंड्रॉइड पर पासकी सपोर्ट रोल आउट किया था।

कंपनी ने X पर घोषणा करते हुए कहा है, “पासकी अब iOS पर रोल आउट हो रही हैं जो फेस आईडी, टच आईडी या अपने पासकोड के साथ दोबारा लॉग-इन करने का एक अधिक सुरक्षित (और आसान!) तरीका है।”

Passkey के साथ आप ही हैं यह वेरिफाई करने के लिए आप टच आईडी, फेस आईडी या अपने डिवाइस पासकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप रजिस्टर करेंगे तो आप SMS के बजाए पासकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ध्यान देना जरूरी है कि पासकी सेटअप करने के लिए आपको iOS 16 वर्जन या उससे आगे के वर्जन के साथ एक iPhone 8 या उससे बाद के मॉडल की जरूरत होगी। 

WhatsApp पर Passkey कैसे बनाएं?

  1. व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
  2. अब, सेटिंग्स पर जाएं।
  3. Passkeys पर टैप करें।
  4. Create a passkey ऑप्शन को चुनें।
  5. आखिर में Continue पर टैप कर दें।

आपसे आपकी पासकी बनाने के लिए स्क्रीन लॉक इस्तेमाल करने के लिए कहा जा सकता है। 

व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करने के दौरान आपके सामने एक प्रॉम्प्ट आ सकता है जिसमें यह पूछा जाएगा कि क्या आप पासकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो आपने पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई थी।

WhatsApp passkeys

Passkeys क्या हैं?

पासकी ऐप्स और वेबसाइट्स पर साइन-इन करने का एक तरीका है। ये दोनों पर ही पासवर्ड्स की तुलना में अधिक आसान और अधिक सुरक्षित होते हैं। पासकी की मदद से यूजर्स ऐप्स और साइट्स पर फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या PIN के साथ ठीक उसी तरह साइन-इन कर सकते हैं जैसे वे अपने डिवाइसेज को अनलॉक करते हैं। यह सिक्योरिटी मेथड सुनिश्चित करता है कि केवल अकाउंट का मालिक ही अपने व्हाट्सएप को एक्सेस कर सके, जो अकाउंट को अनधिकृत एक्सेस से सुरक्षित रखता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :