मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp जल्द ही यूजर्स के लिए 'वन्स व्यू इमेज' जैसे फीचर का स्क्रीनशॉट लेने से रोकने के लिए नया फीचर लाने वाला है जिससे वीडियो से स्क्रीनशॉट लेने से रोका जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने एड्रॉइड बीटा पर स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग की टेस्टिंग शुरु कर दी है, ताकि यूजर्स एक बार इमेज और वीडियो को देखने के बाद उसका स्क्रीनशॉट ना ले सकें।
सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में WhatsApp के लिए तीन नए फीचर की घोषणा की है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और उनके मैसेजों पर उन्हें सुरक्षा मिले और उनके मैसेज प्राइवेट रहें।
यह भी पढ़े-कंपनी ने निकाला 800 रुपये से भी कम कीमत में धमाकेदार ऑफर, एक साल तक एक्टिव रहेगा SIM
WhatsApp बीटा ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo द्वारा इसे एड्रॉइड बीटा पर नही देखा गया है, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग इसलिए जरुरी है क्योंकि यह IOS बीटा के लिए विकास के अधीन है।
सीइओ मार्क जुकरबर्ग ने यह भी कहा था कि हम आपके मैसेजों और आपकी प्राइवेसी के लिए ऐसे ही नए फीचर बनाते रहेंगे, जिससे आपके WhatsApp की निजी सुरक्षा हो सके।
बता दें कि जब आप इमेज और वीडियों को देखने के बाद उसकी स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करते है तो वह मैसैज ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है और जिसने मैसेज किया उसे इसकी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलती।
यूजर्स अपने फोन कैमरा की मदद से तस्वीरें ले सकता था लेकिन, अब इस नई सुविधा से यूजर्स किसी को भी जानकारी दिए बिना ही ग्रुप चैट से बाहर निकल सकते हैं, जिससे यह आपके ऑनलाइन होने पर आपको कौन देख रहा है और कौन स्क्रीनशॉट ले रहा है इसको ब्लॉक करता है।
यह भी पढ़े-Laal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: उम्मीदों से बहुत पीछे है आमिर खान की फिल्म
जैसा की आपको पहले भी बताया गया था कि इसी बीच WhatsApp एक और नए फीचर की टेस्टिंग भी कर रहा है, जिससे डिलीट किए गए मैसेजों को Undo करने की सुविधा मिलता है, WABetaInfo के एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp कुछ यूजर्स के लिए गूगल प्ले बीटी प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट रोलआउट कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने डिलीट किए मैसेजों को रिकवर कर सकते है।