WhatsApp यूजर्स होंगे निराश! मैसेजिंग ऐप अपने इस काम के फीचर को कर रहा है खत्म

Updated on 22-Sep-2021
HIGHLIGHTS

मैसेजिंग ऐप से हटाया गया यह फीचर

व्हाट्सऐप यूजर्स नहीं उपयोग कर पाएंगे इस नए फीचर को

हाल ही में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को भी जोड़ा गया

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) हमेशा ही चर्चा में बने रहता है, हाल हिए में कंपनी ने मल्टी-डिवाइस बीटा टेस्ट को सभी iOS और Android (एंडरोइड) यूजर्स के लिए जारी किया था। इसके साथ-साथ Facebook अधिकृत ऐप WhatsApp कई अन्य फीचर्स लॉन्च करने पर काम कर रहा है जैसे ग्रुप आइकॉन एडिटर और एंडरोइड फोन (Android phone) से आईफोन में सारी चैट ट्रान्सफर करना आदि। कंपनी ने वॉट्सऐप (WhatsApp) के कुछ फीचर्स को हटाया भी है तो चलिए जानते हैं व्हाट्सऐप पर नए अपडेट के बारे में…यह भी पढ़ें: अपने फोन और Android TV पर फ्री में देखना है IPL तो Airtel यूजर जल्दी कर लें ये रिचार्ज

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने एक नए फीचर को हटाया है जिसे पिछले साल कंपनी ने जोड़ा था। अब आप व्हाट्सऐप में मैसेन्जर रूम सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप मैसेंजर रूम शॉर्टकट अब चैट शेयर सीट से हटा दिया जाएगा। यह फीचर दोनों प्लेटफॉर्म एंडरोइड (Android) व iOS से हटाया जाएगा। यह भी पढ़ें: इंडिया में मिलने वाले सबसे बेस्ट वाटरप्रूफ फोन और RUGGED PHONES, पानी ही नहीं गोली की मार भी झेल सकते हैं

मई 2020 में पेश किया था WhatsApp ने ये फीचर

यह व्हाट्सऐप शॉर्टकट (WhatsApp shortcut) मई 2020 में लॉन्च किया गया था जिससे यूजर बहुत ही कम समय में 50 पार्टिसिपेंट्स का फेसबुक मैसेंजर पर एक ग्रुप बना सकते थे। हालांकि अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद कोई और फीचर शॉर्टकट को लगहाने के लिए इस शॉर्टकट को हटाया गया है। यह भी पढ़ें: 48MP कैमरा के साथ आने वाले सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, कई रिकार्ड्स हैं इनके नाम, देखें किस कीमत में होंगे आपके…

 

आखिर WhatsApp क्यों हटा रहा है इस काम के फीचर को

WABetaInfo की मानें तो कंपनी इस फीचर के यूजर्स पर नज़र रखे हुए है और आकड़ों के मुताबिक इस फीचर का उपयोग अधिक यूजर्स ने नहीं किया है। जिसकी वजह से इसे रिमूव किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा iOS 2.21.190.11 और वॉट्सऐप बीटा एंड्रायड 2.21.19.15 इन दोनों बीटा वर्जन से फीचर को डिसएबल कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days 2021 sale Date: 7 से 12 अक्तूबर तक होगी ऑफर की बरसात, दमदार डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये प्रोडक्टस

व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेंजर रूम शॉर्टकट के इन चैट मैन्यू से रिमूव होने के बाद यूजर्स डॉकयुमेंट को कैमरा गैलरी ऑडियो और कोंटेक्ट के शॉर्टकट देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: Vivo का 5G फोन Amazon पर दमदार डिस्काउंट के साथ लिस्टेड, एक्स्चेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ते में

WhatsApp Multi device support (व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट)

WhatsApp Multi-Device  को हाल ही में जारी किया गया है। अब WhatsApp users अलग अलग चार डिवाइस में WhatsApp को इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि अभी तक बीटा यूजर्स के लिए ही WhatsApp Multi-Device Support मौजूद था, हालाँकि अब WAbetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड और iOS के सभी यूजर्स के लिए यानी नॉन-बीटा यूजर्स के लिए भी WhatsApp-Multi Device सपोर्ट उपलब्ध हो गया है। अब यूजर्स अपने WhatsApp को किसी भी फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, आप ऐसा उस समय भी कर सकते हैं जब आपका डिवाइस एक्टिव मोड में भी न हो।  यह भी पढ़ें: बेहद शानदार है BSNL का यह प्लान, एक बार लेने पर एक साल के रिचार्ज का झंझट ख़त्म, ये रहा पूरा प्लान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :