WhatsApp के इन यूजर्स के लिए आया ये धुआंधार फीचर, बचाएगा इस परेशानी से

Updated on 27-Feb-2023
By
HIGHLIGHTS

मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है।

जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा।

डब्ल्यूबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू की गई है।

मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा। डब्ल्यूबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू की गई है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

नई सुविधा के साथ, बीटा टेस्टर अब कीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर कुछ गायब होने वाले मैसेज को बचा सकते हैं।

चैट बबल के भीतर रखे गए मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ चिन्हित किया जाता है और वे रखे गए मैसेज सेक्शन में भी सूचीबद्ध होते हैं।

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

इसके अलावा, बातचीत में शामिल यूजर्स इस फीचर्स को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे।

यूजर्स अनकीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर चैट में मैसेज को हटा सकते हैं, हालांकि, ग्रुप एडमिन केवल वे लोग हो सकते हैं जिनके पास मैसेज को गायब होने से रोकने की क्षमता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज को गायब होने से बचाने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में और भी अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By