Whatsapp ऐप पर अक्सर हमें कई नए अपडेट मिलते हैं जिनकी बदौलत यूज़र्स ऐप पर दिलचस्पी बनाए रखते हैं। व्हाट्सऐप पर डार्क मोड का लम्बे समय से इंतज़ार चल रहा है और अब नए अपडेट से जड़ी जानकारी सामने आ रही है। WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ी कुछ बातें बताई है और साथ ही इसकी तस्वीर भी साझा की है। दरअसल WABetaInfo ने बताया कि व्हाट्सऐप पर डार्क मोड के तीन कॉन्फ़िगरेशन को स्पॉट किया गया है।
WABetaInfo द्वारा साझा की गई तस्वीर में ज़्यादा अंतर नहीं है और पहले डार्क मोड थीम में टेबल तथा सेल बैकग्राउंड में डार्क कलर का उपयोग किया गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में डार्क कलर में दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों थीम में डार्क बबल्स के लिए एक ही कॉन्फ़िगरेशन दिया जाएगा।
डार्क मोड के बारे में बात करें तो इस फीचर के आने के बाद वाइट बैकग्राउंड ब्लैक या ग्रे हो जाएगा और ब्लैक दिखने वाले शब्द वाइट हो जाएंगे। इस फीचर के आने के बाद आप लो-लाइट में चैटिंग एक्सपीरियंस का मज़ा ले पाएंगे जिससे आंखों पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि डिवाइस की बैटरी लाइफ और बेहतर हो जाएगी।
WABetaInfo द्वारा साझे किए गए फोटो में फॉण्ट का कलर वाइट न होकर ब्लू रखा गया है। पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि डार्क मोड को डार्क थीम की तरह पेश किया जाएगा जिसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, डार्क थीम फीचर ब्लू नाईट कलर के साथ आएगा। डार्क थीम फीचर को नए सेक्शन में दिया जाएगा जो कि व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर थीम सेटिंग के नाम से आएगा और इसमें तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें लाइट थीम, डार्क थीम और सिस्टम डिफ़ॉल्ट मिलेगा।