WhatsApp ने भारत के साथ साथ दुनियाभर के यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर (WhatsApp Community Feature) पेश कर दिया है। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दो नए ग्रुप फीचर्स को भी जनता के लिए लॉन्च कर दिया है। इनमें 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग और 1024 यूजर्स वाले ग्रुप जैसे फीचर शामिल हैं। अभी तक 32 लोगों वाला कॉलिंग फीचर सिर्फ वॉयस कॉल तक के लिए ही उपलब्ध था।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear (2) के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, मिलेगा ऐसा डिजाइन
ग्रुप्स के लिए 32 लोगों वाला वीडियो कॉलिंग फीचर लाकर, व्हाट्सएप का स्पष्ट रूप से अन्य वीडियो कॉलिंग ऐप जैसे जूम, स्काइप के अलावा अन्य इनके जैसे ही ऐप्स को कड़ी टक्कर देने का लक्ष्य है। इस फीचर को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि अगर इस फीचर को COVID के आसपास के समय में लाया जाता तो इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा अच्छे से यूजर्स कर सकते थे। हालांकि इस फीचर का समय में भी आना अपने आप में एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, व्हाट्सएप के किसी भी नए फीचर की तरह, ये नए ग्रुप फीचर तुरंत उपलब्ध नहीं होंगे। व्हाट्सएप ने कहा कि नया पेश किया गया फीचर अब से कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो सकता है।
32 लोगों का वीडियो कॉलिंग फीचर 32 लोगों के वॉयस कॉलिंग फीचर की तरह ही काम करेगा। यूजर्स को बस ग्रुप चैट में कॉलिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर मेंबर्स को ऐड करना होगा। ऐसा भी कह सकते है कि दोनों ही फीचर एक जैसे ही काम करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 Mini पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart से खरीदें इतने सस्ते में