WhatsApp Favourites Filter: अब अपने जरूरी कॉन्टैक्ट्स को खोजना हुआ बेहद आसान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

WhatsApp Favourites Filter: अब अपने जरूरी कॉन्टैक्ट्स को खोजना हुआ बेहद आसान, बस करना होगा ये छोटा सा काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp ने "Favourites filter" नाम का एक नया फीचर रोल आउट किया है।

इस नए फीचर के साथ यह ऐप यूजर्स के लिए कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल्स को खोजना आसान बना रहा है।

आइए WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp ने “Favourites filter” नाम का एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस नए फीचर के साथ मेटा के स्वामित्व वाला ऐप यूजर्स के लिए कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और कॉल्स को खोजना आसान बना रहा है। आइए WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Favourite filter फीचर क्या है?

Favourite filter व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसकी मदद से आप अपने सबसे ज्यादा बार संपर्क किए जाने वाले लोगों और ग्रुप्स को जल्दी से एक्सेस कर सकते है। यह शुरुआत में उन लोगों के साथ आसान कम्यूनिकेशन के लिए आपके चैट्स और कॉल्स के अंदर एक शॉर्टलिस्ट बना देता है जिनके साथ आपकी सबसे ज्यादा बातचीत होती है।

Favourite filter का इस्तेमाल कैसे करें?

अपने Farourites में कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को शामिल करने के दो तरीके हैं।

1. Chats स्क्रीन से:

  • WhatsApp ऐप को खोलें।
  • Chats स्क्रीन ऑन करें, ऊपर की तरफ “Favourites” फ़िल्टर (शुरुआत में वह छिपा हुआ हो सकता है, अधिक विकल्पों के लिए दाईं ओर स्वाइप करें) पर टैप करें।
  • आपको अपने मौजूदा फेवरेट कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट (अगर कोई है तो) दिख जाएगी।
  • स्क्रीन पर नीचे की तरफ “Add favourite” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को आप अपनी फेवरेट्स लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं उन्हें चुन लें।
  • पुष्टि करने के लिए “Done” पर टैप करें।

2. Calls स्क्रीन से:

  • WhatsApp ऐप को खोलें।
  • Calls टैब पर जाएं।
  • स्क्रीन के टॉप पर “Add favourite” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को आप अपनी फेवरेट्स लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं उन्हें चुन लें।
  • आखिर में पुष्टि करने के लिए “Done” पर टैप कर दें।
WhatsApp New Feature

Favourites को मैनेज कैसे करें?

अपनी फेवरेट्स लिस्ट में कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स ऐड करने के बाद आप उन्हें अपनी पसंद के अनुसार आसानी से आगे-पीछे कर सकते हैं। ऐसे करने के लिए आप एक कॉन्टैक्ट को टैप और होल्ड करके और फिर उसे खींच कर अपनी मर्जी से किसी भी दूसरी जगह लगा सकते हैं। इसके अलावा आप कभी भी अपनी फेवरेट्स लिस्ट में से कॉन्टैक्ट्स को हटा भी सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट के नाम को लेफ्ट स्वाइप करके “Remove” पर टैप करना होगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo