WhatsApp पर करीबियों से बात करने के लिए अब नहीं खंगालनी पड़ेगी चैट हिस्ट्री, देखें Custom Chat Lists फीचर का कमाल

WhatsApp पर करीबियों से बात करने के लिए अब नहीं खंगालनी पड़ेगी चैट हिस्ट्री, देखें Custom Chat Lists फीचर का कमाल

WhatsApp ने चैट्स को और भी बेहतर तरीके से श्रेणियों में बांटने के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक आधिकारिक ब्लॉक के जरिए कस्टम चैट लिस्ट्स के रोलआउट की घोषणा की है। यह नया फीचर आपको स्क्रीन के टॉप पर चैट फिल्टर्स में कस्टम लिस्ट्स शामिल करने की अनुमति देगा। आइए देखते हैं कि यह नया फीचर है क्या और कैसे काम करता है।

WhatsApp Custom Chat Lists क्या हैं?

आप सोच रहे होंगे कि क्या WhatsApp ने महत्वपूर्ण चैट्स को एक ही जगह पर रखने के लिए “Favourites” टैब जोड़ दिया है। तो फिर ये कस्टम लिस्ट्स क्या हैं? फेवरेट्स टैब आपको सभी महत्वपूर्ण चैट्स को एक ही जगह पर ऑर्गनाइज़ करने की अनुमति देता है लेकिन उन्हें श्रेणियों के आधार पर अलग नहीं किया जा सकता। कस्टम चैट लिस्ट आपको इस पर बेहतर नियंत्रण देती है कि आप अपने चैट्स को किस तरह ऑर्गनाइज़ करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ महाबली स्मार्टफोन realme GT 7 Pro की धुआंधार एंट्री, टॉप फीचर्स हिला कर रख देंगे

उदाहरण के लिए, यूजर्स Family, Friends, Work आदि जैसी कस्टम लिस्ट्स बना सकते हैं और इन लिस्ट्स में उपयुक्त समूहों और एक-पर-एक चैट का समूह बना सकते हैं। इससे यूजर्स को कोई भी महत्वपूर्ण बतचीत आसानी से खोजने के लिए पूरी चैट हिस्ट्री को नहीं खंगालना पड़ेगा। जब एक लिस्ट बनाई जाएगी, तो वह टॉप बार में पहले से मौजूद All, Unread, Favourites और Groups टैब के आगे दिखाई देगी।

कस्टम लिस्ट्स के साथ आप तुरंत एक सर्कल में सबसे महत्वपूर्ण चैट्स को देख सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने काम के कॉन्टैक्ट्स को जोड़ कर एक कस्टम लिस्ट बनाते हैं तो आप टॉप पर Work टैब पर टैप करके सभी महत्वपूर्ण चैट्स को तुरंत देख सकते हैं।

WhatsApp पर कस्टम चैट लिस्ट कैसे बनाएं?

  • अपने डिवाइस पर WhatsApp ऐप खोलें।
  • मेन चैट लिस्ट स्क्रीन पर जाएं।
  • टॉप पर फ़िल्टर बार में + आइकन पर टैप करें।
  • पॉप अप हुए उपयुक्त मेन्यू पर Continue पर टैप करें।
  • Work, Family, Friends आदि जैसे लिस्ट के नाम डालें।
  • Add people or groups पर क्लिक करें और जिन चैट्स को आप शामिल करना चाहते हैं उन्हें चुनें और टॉप बार पर वह नई लिस्ट दिखाई देने लगेगी।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये महीने का खर्च, FREE Data, Calling और SMS; बेहद खास है बीएसएनएल का ये रिचार्ज

कस्टम चैट लिस्ट्स को मैनेज करना:

लिस्ट को रीनेम करना: एक लिस्ट के नाम पर देर तक प्रेस करें और “Rename” को चुनें।
लिस्ट को डिलीट करना: एक लिस्ट के नाम पर देर तक प्रेस करें और “Delete” को चुनें।
लिस्ट को दोबारा ऑर्गनाइज़ करना: फ़िल्टर बार में लिस्ट्स के ऑर्डर को दोबारा अरेंज करने के लिए उन्हें ड्रैग और ड्रॉप करें।

WhatsApp ने घोषणा की है कि यह फीचर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और आने वाले हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo