WhatsApp सबसे पॉप्युलर सोशल मेसेजिंग ऐप्स में से एक है जिसे दुनिया भर में अरबों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन फीचर ऑफर करता है और इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। लेकिन एक नया बग आ गया है जिसके कारण एंड्रॉइड पर WhatsApp क्रैश हो रहा है।
यह नया व्हाट्सएप बग किसी भी चैट पर आए wa.me/settings लिंक पर क्लिक करते ही ऐप को क्रैश कर देता है। आमतौर पर यह लिंक ऐप के सेटिंग पेज को खोलता है। लेकिन वर्तमान में यह एंड्रॉइड डिवाइसेज पर ऐप को क्रैश कर रहा है।
https://twitter.com/pandyaMayur11/status/1661792329991356416?ref_src=twsrc%5Etfw
Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp का एंड्रॉइड वर्जन 2.23.10.77 बग से प्रभावित है। लेकिन संभावना है कि दूसरे वर्जंस पर भी इसका असर हुआ है।
एक ट्विटर यूजर @BruteBee के मुताबिक यह बग व्हाट्सएप बिजनेस वर्जन 2.23.10.77 को प्रभावित करता है। इसके अलावा यूजर ने यह भी बताया कि अगर कोई इस URL को स्टेटस पर शेयर करने की कोशिश करता है तब भी यह ऐप को क्रैश कर देगा।
https://twitter.com/BruteBee/status/1663169721263431681?ref_src=twsrc%5Etfw
इस बग को ठीक करना काफी आसान है। अगर इस बग के कारण आपका व्हाट्सएप एंड्रॉइड ऐप क्रैश हो गया है, तो WhatsApp Web पर लॉग-इन करें, और यहाँ अपनी चैट हिस्ट्री में से प्रॉब्लमैटिक मेसेज या चैट को डिलीट कर दें।
इस बग से कई यूजर्स का ऐप क्रैश नहीं हुआ जिससे यह संकेत मिलता है कि व्हाट्सएप द्वारा रिलीज किया गया फिक्स काम कर रहा है। हालांकि, कुछ लोगों के ऐप में अब भी इस बग का असर हो रहा है। ऐसे में यूजर्स को अपना ऐप गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करने की सलाह दी जाती है।