पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक बड़ी दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इससे यूजर्स की स्क्रीन ग्रीन हो जा रही है. इसके अलावा फोन भी फ्रिज कर दे रहा है. इससे कई WhatsApp यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, यह दिक्कत सबको नहीं आ रही है.
WhatsApp बीटा वर्जन में यह दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यह दिक्कत देखने को मिल रही है. बीटा वर्जन के लिए कंपनी पहले फीचर्स जारी करती है. सब सही रहने के बाद नए फीचर्स को स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन यह दिक्कत आ रही है. इससे वॉट्सऐप ओपन करने के बाद किसी चैट या मैसेज ओपन करने के बाद स्क्रीन ब्राइट ग्रीन हो जाती है. इसको ठीक करने के लिए फिर ऐप को फोर्स क्लोज करना होता है.
WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.24.5 में यह दिक्कत मौजूद है. हालांकि, स्क्रीन डैमेज की वजह से आई ग्रीन लाइन से यह काफी अलग है. जैसा की ऊपर बताया गया है कि एंड्रॉयड बीटा यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. iOS यूजर्स को ऐसी कोई भी दिक्कत का सामना नहीं कर पर रहा है.
यह भी पढ़ें: Apple से छिना ताज, Nvidia बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, AI ने बदल दी किस्मत
अगर आपको भी WhatsApp ग्रीन स्क्रीन की दिक्कत आ रही है तो आपको कुछ टिप्स अपनाकर इसको ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं. आपको इसके लिए वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम को छोड़ कर स्टेबल वर्जन पर शिफ्ट होना पड़ेगा. हालांकि, कई यूजर्स ने बताया है कि दिक्कत फिर भी रहती है.
ऐसे में आपको कंपनी के अगले अपडेट का इंतजार करना होगा. बीटा वर्जन में इस दिक्कत होने की वजह से कंपनी सबसे पहले इसको ठीक करने की कोशिश करेगी. यूजर्स के पास दूसरे डिवाइस पर भी वॉट्सऐप को इस्तेमाल करने का ऑप्शन है. आप लिंक्ड डिवाइस की मदद से अपने वॉट्सऐप अकाउंट को आईफोन या लैपटॉप में एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज