WhatsApp Edit Feature: कमाल का है ये WhatsApp Latest Feature, मैसेज डिलीट किए बिना भी हो जाएगा ये काम

WhatsApp Edit Feature: कमाल का है ये WhatsApp Latest Feature, मैसेज डिलीट किए बिना भी हो जाएगा ये काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp यूजर्स लंबे समय से मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक एडिट फीचर शामिल करने की मांग कर रहे थे

अब यूजर्स के पास अपने मेसेज में गलतियों को ठीक करने के लिए 15 मिनट का समय होगा

प्राप्तकर्ता हिस्ट्री को एडिट नहीं कर सकेंगे लेकिन उन्हें यह जरूर पता चल जाएगा कि मेसेज को एडिट किया गया है

WhatsApp यूजर्स लंबे समय से मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक एडिट फीचर शामिल करने की मांग कर रहे थे। आखिरकार अब यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अब यूजर्स व्हाट्सएप पर गलत मेसेज या टाइपोज़ के साथ भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें आप कुछ ही बार ऐसा कर सकते हैं। 

WhatsApp Edit Feature

यह भी पढ़ें: 5G Revolution Sale June 2023: सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोंस पर लगी है ऑफर्स की झड़ी, सेल खत्म होने से पहले लूट लें ऑफर

अब यूजर्स के पास अपने मेसेज में गलतियों को ठीक करने के लिए 15 मिनट का समय होगा जिससे आप बेहतर कम्यूनिकेशन का अनुभव कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करके होल्ड करना होगा जिसके बाद आपको एक मेन्यू दिखेगा, यहाँ आपको एडिट बटन मिल जाएगा। 

हालांकि, यह याद रखना आवश्यक है कि एडिट किए गए मेसेज में नीचे की तरफ समय के बराबर में 'Edited' लिखा हुआ नजर आता है। आज से इस फीचर को ग्लोबली उपलब्ध करा दिया गया है और अब हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

WhatsApp Edit Feature

यह भी पढ़ें: Itel Super Guru: बहुत जल्द आ रहा फीचर फोंस का बाप! अब बिना स्मार्टफोन कर सकेंगे UPI पेमेंट, ये फीचर देंगे एकदम प्रीमियम अनुभव

अगर आपके व्हाट्सएप में अब तक यह फीचर नहीं आया है तो आप अपने ऐप स्टोर से WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं। इस हफ्ते यह फीचर सभी के व्हाट्सअप में उपलब्ध हो जाएगा और अब यूजर्स भेजे गए मेसेज को 15 मिनट की विंडो के अंदर आसानी से एडिट कर कर सकते हैं। प्राप्तकर्ता हिस्ट्री को एडिट नहीं कर सकेंगे लेकिन उन्हें यह जरूर पता चल जाएगा कि मेसेज को एडिट किया गया है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo