वर्तमान में आप इस मेसेजिंग ऐप के जरिए एक बार में एक कॉन्टैक्ट ही शेयर कर सकते हैं. माना जा रहा है कि WhatsApp जल्द ही ये अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगा. इस अपडेट के बाद आप एक ही व्यक्ति को एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स एक साथ शेयर कर सकेंगे.
अगर आप को एक से ज्यादा यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स भेजने हैं तो आप एक बार में एक ही कॉन्टैक्ट शेयर कर सकेंगे. आपको बता दें कि इस नए फीचर के जरिए आप 100 से भी ज्यादा कॉन्टैक्ट्स एक साथ शेयर कर सकते हैं.
यह फीचर इंडिविजुअल चैटिंग और ग्रुप दोनों में काम करता है. आपको बता दें कि WhatsApp अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. टेस्टिंग के बाद यह फीचर यूजर्स के लिए अपडेट के जरिए रोल आउट किया जाएगा. हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.