इस साल की शुरुआत में WhatsApp ने iOS डिवाइसेज़ के लिए नया कांटैक्ट शेयरिंग रिलीज़ किया था। इस फीचर के तहत आप जिन लोगों के साथ लगातार इमेज, लिंक आदि साझा करते हैं उनके नाम आप फ्रीक्वेंटली यूज़ होने वाले नामों में आ जाएगा। WhatsApp के इस फीचर से आसानी से मीडिया फाइल्स शेयर कर सकते हैं। लेकिन अब WABetaInfo का दावा है कि WhatsApp ने बीटा वर्जन में इस फीचर को हटा दिया है।
iOS डिवाइसेज़ के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta अपडेट (version 2.20.42) में कांटैक्ट शेयरिंग फीचर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके बजाए, यूज़र्स शेयरिंग के लिए केवल व्हाट्सऐप आइकॉन ही देख सकते हैं। आपको WhatsApp पर कुछ शेयर करने के लिए WhatsApp आइकॉन पर टैप करना होगा और जिस कांटैक्ट के साथ कंटैंट शेयर करना चाहते हैं उसे चुनना होगा।
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कुछ यूज़र्स ने iOS डिवाइसेज़ पर इस फीचर व्हाट्सऐप क्रैश की समस्या की बात की थी। कुछ यूज़र ने बताया था शेयर शीट ऊपर आने पर ऐप हर बार क्रैश हो जाता है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह फीचर सही काम करता है और फीचर का जाना निराशाजनक है। हालांकि कुछ भी पेरमानेंट नहीं है और व्हाट्सऐप contact शेयरिंग फीचर को वापिस ला सकता है।
Whatsapp अपने ऐप पर कीवर्ड्स सर्च करने की सुविधा तो देता है लेकिन अभी तक मीडिया सर्च करने का कोई विकल्प नहीं मिलता है। हालांकि, नया बीटा अपडेट यह संकेत देता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म इस फीचर पर काम कर रहा है। यह एडवांस सर्च केवल मीडिया फाइल्स तक सीमित नहीं है बल्कि यूज़र्स चैट में शेयर हुए डोक्यूमेंट्स और लिंक्स को भी सर्च करने में सक्षम होंगे।
WAbetaInfo ने इस फीचर को ऐप के iOS बीटा वर्जन पर स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2.20.117 वर्जन अपडेट एडवांस सर्च मोड के साथ आता है। वर्तमान में यह फीचर केवल iOS के व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के लिए है। WhatsApp जल्द ही android यूज़रर्स के लिए भी अपडेट रिलीज़ कर सकता है।