Whatsapp यूज़र्स अब एक डेडीकेटेड बटन से ही सीधा ग्रुप ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं। Whatsapp यह फीचर ग्रुप में केवल चार या कुछ ही लोगों को कॉल की अनुमति देता है। याद दिला दें, पहले यूज़र्स को व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल करने के लिए अलग से लोगों को ऐड करना होता था। कंपनी ने सोमवार को लेटेस्ट डेवेलपमेंट के बारे में ट्विटर पर बताया है। यह अपडेट एंड्राइड और iOS डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है।
Whatsapp के अनुसार, ये नया अपडेट लोगों के लिए ग्रुप कॉल फीचर को आसान बनाएगा। iPhone और एंड्राइड यूज़र्स को इस फीचर को उपयोग करने के लिए पहले अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
इसके बाद चार लोगों का ग्रुप स्क्रीन के टॉप पर दिए कॉल आइकॉन पर क्लिक कर के वॉयस या वीडियो कॉल सकते हैं। इस तरह बिना किसी पार्टिसिपेंट्स को ऐड किए ही ग्रुप कॉल की जा सकती है।
यह ध्यान देना होगा कि अभी यह फीचर केवल चार का उससे कम लोगों के ग्रुप में ही उपलब्ध है।
Whatsapp ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से फ़ेल रहे फेक मैसेज और गलत जानकारी को रोकने के लिए नई घोषणा की है और अब तेज़ी से फॉरवर्ड होने वाले मैसेजेस की फॉरवर्ड लिमिट पाँच यूज़र से एक कर दी है। पहले यूज़र एक मैसेज को एक समय में पाँच लोगों को भेज सकते थे। ये लिमिट फेसबुक अधिकृत कंपनी ने ऐप पर दुनिया भर में फ़ेल रही गलत जानकारी को रोकने के लिए की है। Coronavirus के कारण हुए लॉकडाउन के बाद ही ऐप पर तेज़ी से फॉरवर्ड मैसेज का सिलसिला बढ़ गया है।