WhatsApp का इस्तेमाल अरबों लोग करते हैं. इस वजह से दुनियाभर में यह काफी पॉपुलर है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को भी पेश करती रहती है. WhatsApp अपने iOS ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है. अब WhatsApp Instagram को इंटीग्रेट करने की प्लानिंग कर रहा है.
नए फीचर से WhatsApp यूजर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की लिंक्स को प्रोफाइल में जोड़ सकेंगे. फीचर ट्रैकर के दावों के मुताबिक, यह फीचर WhatsApp के लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में देखा गया है. यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में यह सिर्फ Instagram प्रोफाइल लिंक्स को सपोर्ट करेगा. लेकिन भविष्य में इसे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक बढ़ाया जा सकता है. WABetaInfo के अनुसार, Meta की मैसेजिंग सर्विस WhatsApp यूजर्स को अपने अकाउंट में Instagram प्रोफाइल लिंक जोड़ने की सुविधा पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
यह ऐप के फ्यूचर वर्जन में रिलीज होगी. यह फीचर WhatsApp Beta for iOS वर्जन 25.7.10.70 में देखा गया है. फीचर ट्रैकर के शेयर किए स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि Instagram प्रोफाइल लिंक यूजर की WhatsApp प्रोफाइल पर दिखाई देगी, संभवतः प्रोफाइल पिक्चर और नाम के नीचे.
यूजर्स इसकी विजिबिलिटी को भी कंट्रोल कर सकेंगे, जिसमें ऑप्शन्स होंगे जैसे—Everyone (सभी), My Contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स), My Contacts Except (मेरे कॉन्टैक्ट्स सिवाय कुछ लोगों के), और Nobody (कोई नहीं). यह फीचर WhatsApp for iOS बीटा के ऐप सेटिंग्स में उपलब्ध बताया जा रहा है. खास बात ये है कि यह पूरी तरह ऑप्शनल है, यानी यूजर्स को अपनी Instagram प्रोफाइल लिंक करना जरूरी नहीं होगा.
फिलहाल Instagram ही एकमात्र सपोर्टेड प्लेटफॉर्म है. लेकिन माना जा रहा है कि WhatsApp इसे आगे बढ़ाकर Facebook और Threads को भी शामिल कर सकता है. ये एक ही टेक जायंट के हिस्से हैं.
WABetaInfo का कहना है कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और केवल वे बीटा टेस्टर्स जो Apple के TestFlight प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं, इसे अभी आजमा सकते हैं. अगले कुछ हफ्तों में इसे और WhatsApp for iOS बीटा यूजर्स तक रोल आउट करने की उम्मीद है.
यह फीचर पहले भी WhatsApp iOS यूजर्स के लिए डेवलपमेंट में देखा गया था, लेकिन तब यह सिर्फ प्रीव्यू में था. खास बात ये है कि WhatsApp Business यूजर्स के लिए ऐसा ऑप्शन पहले से मौजूद है, हालांकि उन्हें अपनी Instagram लिंक को ऑथेंटिकेट करने के लिए Instagram अकाउंट में लॉगिन करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स