WhatsApp ने अपने iOS यूज़र्स के लिए 2.19.60.26 बीटा वर्जन लॉन्च किया है जो टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के ज़रिए आया है और इस अपडेट में यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर को सेव नहीं कर सकते हैं।
इससे पहले व्हाट्सऐप एंड्राइड डिवाइसेज़ के लिए भी बीटा वर्जन में यह फीचर जारी कर चुका है। बीटा अपडेट में एल्बम इम्प्रूवमेंट्स और ऑडियो एक्सपोर्ट फॉर्मेट में ट्विक्स को शामिल किया गया है। व्हाट्सऐप बिज़नेस बीटा के लिए iOS 2.19.60.4 वर्जन और 2.19.60.5 टेस्टफ्लाइट से इस फीचर को हटा चुका है।
इसके अलावा नए बीटा अपडेट में एल्बम इम्प्रूवमेंट्स को भी शामिल किया गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यूज़र्स को एक ही चैट में मल्टीप्ल फोटोज़ मिलेंगे तो व्हाट्सऐप उस एल्बम का टोटल साइज़ दिखाएगा और बताएगा कि इस फाइल में कुल कितने आइटम्स हैं।
बीटा अपडेट में व्हाट्सऐप के ऑडियो एक्सपोर्ट फॉर्मेट को रिवाइज़ किया गया है। व्हाट्सऐप में ओरिजिनल वॉयस मैसेज फॉर्मेट Opus है। हालांकि, यह कई ऐप्स सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए इस समस्या को सुलझाने के लिए WhatsApp iOS में Opus फाइल्स को M4A (AAC codec) में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।
हाल ही में व्हाट्सऐप ने एंड्राइड के नए वर्जन 2.19.150 में ऑडियो मैसेज के लिए नए फीचर को शामिल किया है जिसके तहत यूज़र्स लगातार ऑडियो मैसेजेस को प्ले कर पाएंगे। इस फीचर को इस साल मार्च में एंड्राइड बीटा 2.19.86 वर्जन में देखा गया था।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।