WhatsApp में आया ये जबरदस्त फीचर, ऐप से ही फोन में सेव हो जाएगा दस्तावेज, जान लीजिए तरीका
WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. कंपनी WhatsApp को मैसेजिंग ऐप से आगे बढ़ाकर इसको सुपर-ऐप बनाने पर काम कर रही है. इसका इस्तेमाल मैसेजिंग के अलावा कॉलिंग, UPI पेमेंट और कई फीचर्स के किया जा सकता है. अब कंपनी एक और जबरदस्त फीचर लेकर आई है. WhatsApp के इस फीचर्स से लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है.
WhatsApp अपने नए iOS अपडेट वर्जन 24.25.89 के तहत एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है. इस फीचर से यूजर फोन के कैमरे की मदद से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पाएंगे. WhatsApp ने ऑफिशियली इस फीचर की घोषणा कर दी है. हालांकि, अपडेट को फेज्ड मैनर में जारी किया जाता है तो कुछ यूजर्स को इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
इस फीचर को पाने के लिए iPhone यूजर्स को WhatsApp को लेटेस्ट iOS 24.25.89 वर्जन पर अपडेट करना होगा. इसके लिए वह ऐप स्टोर पर जाकर WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट को चेक कर सकते हैं. नया फीचर WhatsApp यूजर्स के डॉक्यूमेंट शेयरिंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगा.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
डॉक्यूमेंट को डिजिटलाइजेशन करने में मिलेगी मदद
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp में डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने का फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से ऐप की मदद से स्कैन करके शेयर कर सकते हैं.
इसके अलावा आप WhatsApp में ही स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट का प्रीव्यू भी देख सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स क्लीन और क्रिस्प आउटपुट के लिए मार्जिन को भी एडजस्ट कर सकते हैं. यह फीचर यूजर की प्रोडक्टिविटी और सुविधा को बढ़ाने के लिए पेश किया गया है. इससे वह ऑन-द-गो किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं.
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
इसके लिए यूजर्स को ऐप ओपन करके किसी चैटबॉक्स को ओपन करना होगा. चैटबॉक्स में यूजर्स जब डॉक्यूमेंट सेंड करने पर क्लिक करेंगे तो तीन ऑप्शन दिखेंगे. इसमें यूजर्स को Choose from Files, Choose photo and video और Scan Document का ऑप्शन दिखेगा. यूजर्स Scan Document पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. एंड्रॉयड यूजर्स को भी जल्द यह फीचर मिल सकता है. इसके लिए उन्हें फिलहाल कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile