जाने क्या है WhatsApp का नया फीचर, और कैसे एडमिन को मिलेगी इतनी पॉवर

जाने क्या है WhatsApp का नया फीचर, और कैसे एडमिन को मिलेगी इतनी पॉवर
HIGHLIGHTS

जल्द आने वाला है वहाट्सेप का नया फीचर

एडमिन कर सकता है ग्रुप के सारे मैसेज डिलीट

WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है

वहाट्सेप जल्द ही एक फीचर लाने वाला है जिससे ग्रुप एडमिन चैट में कोई भी मैसेज डिलीट कर सकता है। कभी- कभी कुछ ऐसे मैसेज भी होते है जो ग्रुप मेम्बर द्वारा भेजे जाते हैं, जैसे की कोई अफवाह या फिर भड़काउ मैसेज। अब ऐसे मैसेज को एडमिन डिलीट कर सकता है जिससे कोई भी ऐसे मैसेज ग्रुप मेम्बर्स के पास ना पहुंच पाएं।

यह भी पढ़ें: गूगल ने भारत में हटाए 1.11 लाख से अधिक कंटेन्ट, जानें क्या है मसला

नया वहाट्सेप फीचर क्या है

whatsapp new feature

वहाट्सेप ग्रुप एडमिन आने वाले किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं जिसके लिए वहाट्सेप, एडमिन के लिए एंड्रॉइड पर एक फीचर रोल आउट कर रहा है। आपको बता दे कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में वॉयस नोट्स के लिए वेवफॉर्म और डिलीट होने वाले मैसेज को बनाए रखने जैसी कई सुविधाओं को पेश किया हैं। जैसा कि वहाट्सेप ट्रैकर WABetaInfo द्वारा बताया गया है कि इसमें एक मॉडरेशन टूल है जो एडमिन को ग्रुप में मैसेज डिलीट करने देता है।  WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही अभी उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: 90Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ लॉन्च हुआ Moto G32

अन्य अपडेट क्या है

अन्य अपडेट में, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आईओएस बीटा ऐप में स्टेटस रिएक्शन के प्रीव्यू फीचर पर भी काम कर रहा है। WABetaInfo के अनुसार, वहाट्सेप ने कैच-अप बटन में एक बग को भी ठीक कर दिया गया है, जो यूजर्स को तब दिखाई देता है जब उन्हें किसी ग्रुप में मेन्शन किया जाता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo