digit zero1 awards

WhatsApp ने चुपके से बढ़ा दी कॉल क्वालिटी, ऐप से बातचीत के दौरान दिखेंगे ये बदलाव, मजा होगा दोगुना!

WhatsApp ने चुपके से बढ़ा दी कॉल क्वालिटी, ऐप से बातचीत के दौरान दिखेंगे ये बदलाव, मजा होगा दोगुना!

WhatsApp इस साल भी सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप रहा. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए लग रहा है कि अगले कई सालों तक इसका इस्तेमाल किया जाएगा. WhatsApp यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के नए-नए अपडेट भी जारी करता रहता है. अब कंपनी ने WhatsApp कॉल के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक अपडेट पेश किया है.

WhatsApp ने हाल ही में कई अपडेट्स पेश किया है. इसमें एक अपडेट डेस्कटॉप और मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाना भी है. कंपनी नए अपडेट के जरिए वीडियो कॉल के लिए 10 इफैक्ट्स का एक सेट भी पेश किया है. इसमें यूजर्स को पपी ईयर, अंडरवाटर सीन्स जैसे इफैक्ट्स मिलेंगे.

इसके अलावा कंपनी ने एक और फीचर जारी किया है. इससे आप ग्रुप में सबको परेशान किए बिना ही खास यूजर्स को कॉल कर सकते हैं. पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी यूजर्स के पास कॉल जाने लगता था. अब यूजर्स कॉल करने से पहले ग्रुप में से कॉल करने वाले यूजर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

डेस्कटॉप टैब में ऐड किए गए ज्यादा ऑप्शन्स

WhatsApp ने डेस्कटॉप कॉल को भी अपडेट किया है. कंपनी ने कॉल टैब में ज्यादा ऑप्शन को जोड़कर अपने डेस्कटॉप ऐप को भी बेहतर बनाया है. इस अपडेट से अब आप ऐप से सीधे कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं या नंबर डायल कर सकते हैं. कंपनी ने कॉल क्वालिटी को भी बेहतर बनाने के लिए अपडेट दिया है.

WhatsApp कॉल अब ज्यादा बेहतर

इससे डेस्कटॉप या मोबाइल पर कॉल अब ज्यादा विश्वसनीय हैं. WhatsApp के वन-टू-वन और ग्रुप कॉल दोनों ही अब हाई-रेज्योलूशन वीडियो और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ काम करेंगे. यह सभी फीचर्स WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐड किए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में भी कंपनी ने एक फीचर पेश किया था.

इस फीचर से वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान रियल-टाइम अपडेट के लिए टाइपिंग इंडिकेटर फीचर को पेश किया गया है. इस फीचर से टाइप कर रहे यूजर की प्रोफाइल फोटो के साथ विज़ुअल क्यू दिखाई देते हैं, जो वन-टू-वन और ग्रुप चैट दोनों चैटिंग कम्युनिकेशन को बेहतर बनाता है. आपको बता दें कि पिछले महीने वॉट्सऐप ने वॉयस मैसेज को भेजना ज्यादा सुविधाजनक बना दिया था. इसके लिए कंपनी ने मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को रोल आउट किया था

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo