स्टेटस अपडेट के लिए ‘नए इमोजी स्टाइल’ के साथ आएगा WhatsApp
WhatsApp beta यूज़र्स के लिए अभी नहीं नया यह फीचर
बॉय डिफॉल्ट डिसेबल है अभी यह फीचर
एंड्रॉयड, आईफोन और वेब प्लेटफॉर्म के लिए आ सकता है यह नया इमोजी स्टाइल
WhatsApp स्टेटस अब और भी दिलस्चस्प होने जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसमें न्य इमोजी फीचर जोड़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्राइड यूज़र्स के लिए नया emoji style स्टेटस अपडेट सेक्शन में लाये जाने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि यह नया इमोजी स्टाइल WhatsApp beta 2.19.110 का ही वर्ज़न होगा। साथ ही यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज़ में है और यही वज़ह है कि यह 'disabled by default' किया गया है। अभी बीटा यूज़र्स के लिए इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले WhatsApp में एनिमेटेड स्टीकर्स को ऐड किये जाने की खबर सामने आयी थी। इस फीचर को एंड्रॉयड, iPhone और वेब प्लेटफॉर्म के लिए दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, हाल ही में व्हाट्सप्प को block screenshots फीचर के साथ भी स्पॉट किया गया था। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के बारे में यह भी सामने आया था कि एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.106 अपडेट में जब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन इनेबल होगा तब चैट के स्क्रीनशॉट ब्लॉक हो जाएंगे।
हाल ही में आयी WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हट्सप्प एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.19.110 में 'डूडल पिकर' के जरिए नए स्टाइल के इमोज़ी का पता चला है। इसका मतलब यह भी है कि आने वाले ये नए स्टाइल के इमोज़ी मौजूदा इमोज़ी को रिप्लेस कर सकेंगे। इसके साथ ही इमोज़ी केवल स्टेटस अपडेट के लिए हैं। बाकी चैट में आपको इमोज़ी सेक्शन में किसी तरह का बदलाव नहीं मिलेगा।
WABetaInfo द्वारा साझा की तस्वीर में मौजूदा और नए इमोज़ी के स्क्रीनशॉट की तुलना करके दिखाई गई है। वहीँ आखिर कब तक इस नए स्टाइल के इमोजी को यूज़र्स के लिए पेश किया जायेगा, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile