WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा ‘चेंज नबर’ और लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर

WhatsApp जल्द लॉन्च करेगा ‘चेंज नबर’ और लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर
HIGHLIGHTS

अभी यह फीचर सिर्फ विंडोज फोन और विंडोज 10 मोबाइल के लिए टेस्ट किया जा रहा है.

चैट मेसेंजर WhatsApp मेसेंजर ने हाल ही में स्नैपचैट जैसा स्टोरी फीचर लॉन्च किया था जिसके बाद यूजर्स ने WhatsApp की काफी आलोचना की थी पर अब WhatsApp अब एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है. 

@WABetainfo के मुताबिक WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर अब अपना WhatsApp नंबर बदल सकेंगे. नंबर बदलने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के पास आपके नए नंबर की इंफो चली जाएगी. 

WhatsApp अभी यह फीचर सिर्फ विंडोज फोन और विंडोज 10 मोबाइल के लिए टेस्ट कर रहा है. माना जा रहा है कि WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए यह फीचर लॉन्च करेगा. 

इस नए फीचर के जरिए जब अपना WhatsApp नंबर चेंज करेंगे तब आपके पास कॉन्टैक्ट्स को नोटिफाई करने के लिए दो विकल्प मौजूद होंगे. एक विकल्प ऑल कॉन्टैक्ट्स का होगा और दूसरा उन कॉन्टैक्ट्स का होगा जिनसे आप चैट करते हैं. 

इसके अलावा WhatsApp लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर भी लॉन्च करेगा. इससे पहले Facebook ने भी लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर पेश किया था. इन सभी फीचर्स की अभी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo