WhatsApp iOS डिवाइस यूजर्स के लिए लाया नया अपडेट

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

इस अपडेट के तहत अब iOS डिवाइस यूजर्स अब Apple के AI असिस्टेंट Siri के जरिए अपने मेसेज पढ़ सकेंगे.

मेसेजिंग ऐप WhatsApp iOS डिवाइस यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया है. इस अपडेट के तहत अब iOS डिवाइस यूजर्स अब Apple के AI असिस्टेंट Siri के जरिए अपने मेसेज पढ़ सकेंगे. 

WhatsApp के इस लेटेस्ट वर्जन के जरिए अब आप अपने WhatsApp मेसेज Siri के जरिए पढ़ सकेंगे. इसके लिए आपको “Hey Siri, read my last WhatsApp message” बोलना होगा. 

इतना ही नही वर्चुअल असिस्टेंट Siri न केवल आपका मेसेज पढ़ेगा बल्कि मेसेज का रिप्लाई भी करेगा जो आप इस डिक्टेट कर सकते हैं.  यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है. इससे पहले मिली रिपोर्टे्स के मुताबिक WhatsApp एक और नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूजर अब अपना WhatsApp नंबर बदल सकेंगे. नंबर बदलने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के पास आपके नए नंबर की इंफो चली जाएगी. 

WhatsApp अभी यह फीचर सिर्फ विंडोज फोन और विंडोज 10 मोबाइल के लिए टेस्ट कर रहा है. माना जा रहा है कि WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए यह फीचर लॉन्च करेगा. 

सोर्स

 

Connect On :