WhatsApp को अब तक 5 बिलियन बार किया जा चुका है डाउनलोड
WhatsApp 5 बिलियन बार हुआ डाउनलोड
TikTok है दूसरे नंबर पर
Facebook अधिकृत मैसेजिंग WhatsApp को एंड्राइड पर पांच बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है जो इसे इसे दूसरा नॉन-गूगल ऐप बना देता है जिसने यह गोल पर किया है। AndroidPolice की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्राइड ऐप्स के इंस्टाल नंबर्स में केवल प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड की गई जानकारी सम्मिलित नहीं है बल्कि कुछ स्मार्टफोंस में सैमसंग और हुवावे के प्री-इंस्टाल कॉपीज़ को भी जोड़ा गया है।
Statista के मुताबिक, WhatsApp इस समय दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय ग्लोबल मोबाइल मैसेंजर ऐप है और ऐप के महीने में कुल 1.6 बिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं जबकि फेसबुक मैसेंजर को 2019 में 1.3 बिलियन और WeChat को 1.1 बिलियन यूज़र्स ने उपयोग किया है। फेसबुक और यूट्यूब इसके बाद आने वाले लोकप्रिय सोशल नेटवर्क में से हैं।
Google Play store पर साउथ कोरिया व्हाट्सऐप मार्किट के लिए काफी विकासशील रही है। Facebook वर्तमान समय में पांच सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से चार का मालिक है जिसमें खुद फेसबुक, व्हाट्सऐप, इन्स्टाग्राम और मैसेंजर के नाम दर्ज हैं। ByteDance अधिकृत विडियो शेयरिंग ऐप TikTok 2019 में दुनिया का दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है।
TikTok एक सोशल मीडिया ऐप है जहां यूज़र्स 15 सेकंड तक की शोर्ट विडियो पोस्ट कर सकते हैं। ऐप पर आप जिस तरह के विडियो देखते हैं और जितने समय उन विडियो को देखते हैं उसी के आधार पर अल्गोरिदम आपके फीड में कॉन्टेंट दिखाता है। ByteDance फर्म का यह ऐप कुल 1.5 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile