WhatsApp ने अक्टूबर में बैन किए 2 मिलियन अकाउंट, सितंबर में भी कर चुका है 2.2 मिलियन यूजर्स को बैन
व्हाट्सऐप ने बैन किए 2 मिलियन अकाउंट
पिछले 2 महीने में करीब 4 मिलियन व्हाट्सऐप अकाउंट हो चुके हैं बैन
बेहतर यूजर एक्सपिरियन्स के लिए हाल ही में व्हाट्सऐप जारी कर चुका है कई अपडेट
दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप (WhatsApp) किसी भी ऐप के मामले में सबसे अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स में से एक हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अक्टूबर में 2 मिलियन अकाउंट से अधिक अकाउंट बैन किए हैं। व्हाट्सऐप ने सितंबर महीने में भी 2.2 मिलियन यूजर्स को बैन किया था। इन यूजर्स को ऐप के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण बैन किया गया था। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने पेमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है और लोगों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्लेटफॉर्म को स्केची यूजर्स को बाहर निकालना होगा। यह भी पढ़ें: Reliance Jio अब Disney+ Hotstar सब्स्क्रिप्शन के साथ ऑफर कर रहा है केवल एक प्लान वो भी है इतना महंगा
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अक्टूबर में बैन कर चुका है 2 मिलियन यूजर्स के अकाउंट
प्लेटफॉर्म ने दो महीने में लगभग 4 मिलियन अकाउंट को बैन किया है। कंपनी की लेटेस्ट ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, हमें WhatsApp की ओर से कड़े कदम उठाते हुए दिख सकते हैं और कंपनी प्लेटफॉर्म से यूजर्स हटा सकती हैं। व्हाट्सऐप अपने सिस्टम से एब्यूज़िव और हार्मफुल कंटैंट को खुद ही छांटता है।
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स को grievance_officer_wa@support.whatsapp.com पर शिकायतें भेजने के लिए कहा है। व्हाट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स को स्मूद एक्सपिरियन्स देने के लिए कई अपडेट जारी किए हैं जिससे यूजर प्राइवेसी को और बेहतर बनाया जा सके। यह भी पढ़ें: Flipkart TV Days Sale: 43 इंच के स्मार्ट टीवी पर बेस्ट डील