फेसबुक की प्रॉपर्टी व्हाट्सऐप एक बार अपने यूज़र्स के लिए एक नया फ़ीचर लेकर आया है। यह फ़ीचर Group Chat के लिए होगा। इस फ़ीचर का नाम 'Reply Privately' है। अभी केवल Android Beta यूज़र्स के लिए ही यह उपलब्ध है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आनेवाले समय में जल्द ही यह फीचर सभी एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
WhatsApp के 2.18.356. वर्ज़न पर इस फ़ीचर का खुलासा किया गया है। ग्रुप कन्वर्सेशउस के दौरान किसी एक कांटेक्ट को अगर आप प्राइवेटली मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो आप इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका रिप्लाई उस कॉन्टैक्ट पर्सन के पर्सनल चैट में पहुंच जाएगा।
-ग्रुप कन्वर्सेशन पर जाएं
-जिस कॉन्टैक्ट को रिप्लाई करना चाहते हैं उसका एक मेसेज सेलेक्ट करिए
-टॉप राइट कॉर्नर पर दिय गए थ्री-डॉटेड मेन्यू पर टैप करें
-मेन्यू में 'Private Reply' ऑप्शन पर जाएं
-यह ऑप्शन आपके सेलेक्ट किये हुए कॉन्टैक्ट के मैसेज के ज़रिए आपको उसकी पर्सनल चैट तक पहुंचाएगा
अगर यूज़र्स इस फ़ीचर को पाना चाहते हैं तो उन्हें Android डिवाइस पर लेटेस्ट WhatsApp beta डाउनलोड करना पड़ेगा।
हाल ही में व्हाट्सऐप ने Android और iOS यूज़र्स के लिए स्टिकर्स का फ़ीचर भी ऐड किया है। बोरिंग कन्वर्सेशन को और भी मज़ेदार बनाने के लिए व्हाट्सएप्प यूज़र्स केवल GIF और इमोजी का ही इस्तेमाल करते थे लेकिन अब इनके साथ ही वे स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल Sticker messenger app के ज़रिए ऐसा संभव होने जा रहा है। इसमें यूज़र्स 'थर्ड पार्टी डेवेलपर्स' के स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple iOS औरGoogle Android प्लेटफॉर्म्स के दोनों ही वर्ज़न जल्द ही इन स्टिकर्स को सपोर्ट करेंगे। इससे ऐसा माना जा रहा है कि इस फ़ीचर के जुड़ने के बाद WhatsApp दुनिया की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप बन जाएगी।