कुछ एंड्राइड यूज़र्स के लिए लाइव हुआ व्हाट्सऐप का ग्रुप ऑडियो और विडियो कॉल फीचर

कुछ एंड्राइड यूज़र्स के लिए लाइव हुआ व्हाट्सऐप का ग्रुप ऑडियो और विडियो कॉल फीचर
HIGHLIGHTS

एंड्राइड यूज़र्स लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा 2.18.162 पर ही ग्रुप कॉल्स फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

फेसबुक ने मई की शुरुआत में एनुअल F8 डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि जल्द ही कंपनी व्हाट्सऐप में नए फीचर्स शामिल करेगी। इन फीचर्स में ऑडियो, विडियो कॉल्स के साथ स्टीकर्स भी शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया था।

अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही हम इन नए फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे। कुछ एंड्राइड यूज़र्स इन फीचर्स को अभी उपयोग कर पा रहे हैं। AndroidPolice की रिपोर्ट के अन्सुअर कई व्हाट्सऐप यूज़र्स अपने एंड्राइड डिवाइसेज में ग्रुप कॉल विकल्प देख पा रहे हैं।

यह ध्यान देना होगा कि कुछ दिन पहले ये फीचर्स iOS डिवाइसेज के लिए जारी किए जा चुके हैं। साथ ही, एंड्राइड यूज़र्स लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा 2.18.162 पर ही ग्रुप कॉल्स फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

अभी सभी यूज़र्स व्हाट्सऐप बीटा पर नए ग्रुप कॉल फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और ऐसा इसलिए हो सकता है कि फेसबुक ने सर्वर-साइड अपडेट द्वारा इसे इनेबल किया हो। सभी एंड्राइड यूज़र्स तक यह फीचर पहुंचने में समय लग सकता है, लेकिन जल्द ही हम अपने व्हाट्सऐप पर यह फीचर्स उपयोग कर पाएंगे।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo