दुनियाभर में कुछ यूजर्स के लिए डाउन हुआ था WhatsApp, यहाँ जानिये ट्विटर पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन
गुरूवार को WhatsApp दुनियाभर के कुछ यूजर्स के लिए डाउन रहा था। इस बारे में यूजर्स ने जानकारी देना शुरू किया, यह ऐसा कुछ था कि मैसेज जाने में कुछ देरी देखी जा रही थी। हालाँकि अगर हम रिपोर्ट्स की मानें तो आपको बता देते हैं कि यह कनेक्टिविटी की समस्या सभी यूजर्स के सामने नहीं आई थी। हालाँकि कई यूजर्स ने इसके बारे में ट्विटर पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया जरुर जाहिर की थी।
हालाँकि एक रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि दुनियाभर के लगभग 850 यूजर्स ने इसके बारे में अपनी शिकायत की थी। उनका कहना था कि उनका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यानी WhatsApp सही प्रकार से काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा यह भी सामने आया था कि इस समस्या को UK, नीदरलैंड्स और जर्मनी के अलावा कई अन्य देशों में भी देखा गया था।
हालाँकि का ही ऐसी खबरें थी, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि ऐसी खबरें नहीं आई कि भारत में भी यूजर्स ने इस तरह की समस्या का सामना किया है, ऐसी खबरें भारत से सामने नहीं आई हैं। भारत देश में व्हाट्सऐप के लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जो परेशानी से दूर ही रहे, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यहाँ से खबरें सामने नहीं आई हैं। हालाँकि ऐसा भी सामने आया है कि बहुत से यूजर्स ने फेसबुक में भी ऐसी ही कुछ समस्या का सामना किया है। आइये अब जानते हैं कि आखिर ट्विटर पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन।
*Check Internet connection*
*Check WhatsApp*
*Restart phone*
*Again check WhatsApp*
*Switches Airplane mode*
*Once again check WhatsApp*
Finally, came to #Twitter to see WTF happens to #WhatsApp #WhatsAppDown— Subhakeerthana (@bhakisundar) June 6, 2019
#whatsappdown — Not getting background notifications, some messages refusing to send, photos/statuses/stories not loading. @WhatsApp
— John Daniel Depa (@JohnDanielDepa) June 6, 2019
So #whatsapp is down – I can’t wait till it comes back so I can read all the messages I haven’t been sent! #whatsappdown
— Nic (@Nikki_x23x) June 6, 2019
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile