WhatsApp हमारी रोजमर्रा की चैटिंग का सुपरस्टार है. WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता है. अब WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है. इससे यह प्राइवेसी को अगले लेवल पर ले जाएगा.
अप्रैल 2025 में चल रही खबरों के मुताबिक, Meta के मालिकाना हक वाला मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को और ज़्यादा कंट्रोल देने की तैयारी में है. “एडवांस्ड चैट प्राइवेसी” नाम का यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और आने वाले अपडेट में रिलीज हो सकता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.
WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए एक ऐसा टूल डेवलप कर रहा है. आपकी चैट्स को और सुरक्षित बनाएगा. यह फीचर अभी WhatsApp Beta वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया है. अच्छी बात ये है कि यह ऑप्शनल होगा. यानी आप इसे ऐप की सेटिंग्स से ऑन या ऑफ कर सकेंगे. लेकिन ये करता क्या है?
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं, तो आपके भेजे हुए फोटो या वीडियो अपने आप रिसीवर की गैलरी में सेव नहीं होंगे. यानी आपकी मीडिया फाइल्स पर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा. अगर रिसीवर उसे सेव करने की कोशिश करेगा, तो उसे एक पॉप-अप दिखेगा जिसमें लिखा होगा: “एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑन है, इसलिए मीडिया आपके डिवाइस की गैलरी में ऑटो-सेव नहीं हो सकता.”
यह फीचर सिर्फ मीडिया को रोकने तक सीमित नहीं है. WABetaInfo की मानें तो इसमें और भी प्राइवेसी-फोकस्ड फायदे होंगे:
चैट हिस्ट्री एक्सपोर्ट पर रोक: अगर आपने ये फीचर ऑन किया है, तो कोई भी आपकी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा. यानी आपकी पुरानी बातें सुरक्षित रहेंगी.
Meta AI से दूरी: इस फीचर के ऑन होने पर उसी चैट में मौजूद लोग WhatsApp के AI चैटबॉट Meta AI से बात नहीं कर पाएंगे. ये आपकी बातचीत को और निजी बनाता है.
ये कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा डिसअपीयरिंग मैसेजेस में होता है, लेकिन अब स्टैंडर्ड चैट्स में भी यही लेवल की प्राइवेसी मिलेगी. अभी ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और Google Play Beta प्रोग्राम के टेस्टर भी इसे ट्राई नहीं कर पा रहे. लेकिन इतना पक्का है कि WhatsApp इसे जल्द ही रोलआउट करने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ