तो आखिरकार व्हाट्सऐप को एंड्राइड पर दो नए फीचर जो अलग से आपको मिलने वाले हैं विडियो स्ट्रीमिंग और GIF उपलब्ध हो गये हैं.
तो आखिरकार व्हाट्सऐप को एंड्राइड पर दो नए फीचर जो अलग से आपको मिलने वाले हैं विडियो स्ट्रीमिंग और GIF उपलब्ध हो गये हैं. हालाँकि विडियो स्ट्रीमिंग फीचर अभी भी बीटा टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही इसे मेन ऐप में पेश किया जाएगा.
आपको बता दें कि ये फीचर एंड्राइड 4.1 और उसके आगे वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे. और किसी भी फ़ोन को व्हाट्स का लेटेस्ट वर्ज़न चाहिए होगा इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए.
व्हाट्सऐप में विडियो स्ट्रीमिंग फीचर आने के बाद आपको विडियो को पूरी तरह डाउनलोड होने का इंतज़ार नहीं करना होगा. आप इसे ऐसे ही देख पाएंगे.
व्हाट्स ने अपने डाउनलोड बटन को प्ले बटन से रिप्लेस कर दिया है. तो अब चाहे विडियो बफर कर रहा हो आप उसे देख सकते हैं आपको उसे पूरी तरह से डाउनलोड होने ला वेट नहीं करना होगा.
इसके अलावा आपको बता दें कि एक खबर ये भी आ रही है कि 2016 के अंत में व्हाट्सऐप बहुत से स्मार्टफोंस पर काम करना बंद कर देगा.