व्हाट्सऐप में जल्द मिल सकता है ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर

व्हाट्सऐप में जल्द मिल सकता है ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर
HIGHLIGHTS

यह फीचर्स व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.17.437 और 2.17.443 अपडेट में देखे गए हैं.

व्हाट्सऐप दुनिया-भर में मौजूद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप्स में से एक है. लगभग सभी उम्र के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. अब तक यूजर व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोस संदेश भेजने के साथ ही वोइस कालिंग और वीडियो कालिंग भी कर सकते थे, लेकिन जल्द ही यूजर व्हाट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, कंपनी ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यह फीचर सबसे पहले एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा और उसके बाद इसे iOS प्लेटफार्म के लिए जारी किया जायेगा. 

इस रिपोर्ट के अनुसार कुल चार लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कालिंग कर पाएंगे. यह फीचर्स व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.17.437 और 2.17.443 अपडेट में देखे गए हैं.

ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर के अलावा, व्हाट्सऐप जल्द ही स्टीकर्स भी यूजर्स के लिए पेश करेगा. जैसा कि फेसबुक मैसेंजर ऐप में होता है. 

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo