फ़िलहाल, यह नया फीचर व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.16.316 पर ही उपलब्ध है.
व्हाट्सऐप ने अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को अपने यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है. फ़िलहाल यह नया फीचर व्हाट्सऐप के एंड्राइड बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा है. इस नए फीचर को पहले से ही मौजूद टेलीफोन आइकॉन के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है, पहले इस आइकॉन के जरिये इस ऐप पर वोइस कॉल्स की जाती थी. फ़िलहाल, यह नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.16.316 पर उपलब्ध है और अभी तक इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है कि यह अपडेट सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा.
हालाँकि जब इसके जरिये किसी नॉन-बीटा यूजर को कॉल की जाएगी तो व्हाट्सऐप उस यूजर को ये बताएगा कि वह इस यूजर को कॉल नहीं कर सकता है (“Couldn’t place call”).
व्हाट्सऐप में दिए गए इस नए वीडियो कॉलिंग फीचर में को गूगल डुओ ऐप के मुकाबले में देखा जा रहा है. व्हाट्सऐप की तरह ही डुओ में भी यूजर का फ़ोन नंबर लिंक होता है. वैसे डुओ में अभी वीडियो कॉल्स एन्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन अभी तक इस बार में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है कि व्हाट्सऐप की एन्क्रिप्शन पालिसी व्हाट्सऐप की वीडियो कॉल्स में भी मौजूद होगी.