फीचर इनेबल करने पर 7 दिन बाद डिलीट हो जाएंगे मैसेज
फेसबुक ने अपने अधिकृत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp के लिए डिसअपियरिंग मैसेज का फीचर पेश किया है। इस नए फीचर से यूजर्स चैट के लिए डिसअपियरिंग मैसेज को इनेबल कर सकते हैं जो अगले सात दिनों में खुद गायब हो जाएंगे। इस नए फीचर को बीटा अपडेट में टीज़ किया गया था लेकिन कंपनी ने अब इसे ग्लोबली भी रिलीज़ कर दिया है।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, हमारा गोल व्हाट्सऐप पर इन-परसन क्लोज़ फील कराना है। इसलिए हम व्हाट्सऐप पर अपना डिसअपियरिंग मैसेज फीचर लाने के लिए उत्सुक हैं।”
जैसा कि ऊपर बताया गया है, डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल करने पर नया मैसेज भेजेने जाने पर यह सात दिनों के बाद गायब हो जाएगा।
How to switch on Disappearing Messages feature on Whatsapp
Whatsapp चैट ओपन करें
यहां कोंटेक्ट नेम पर टैप करें
अब डिसअपीयरिंग मैसेज पर टैप करें
पूछे जाने पर कंटिन्यू पर टैप करें
अब ऑन सिलैक्ट करे लें।
How to switch off Disappearing Messages feature on Whatsapp
एक बार डिसेबल होने के बाद चैट डिसअपियर नहीं होगी।
इसके लिए व्हाट्सऐप चैट ओपन करें
कोंटेक्ट नेम पर टैप करें
यहां डिसअपीयरिंग मैसेज पर टैप करें
पूछे जाने पर कंटिन्यू पर टैप करें
अब ऑफ सिलैक्ट करे लें।
ध्यान देना होगा कि एक बार डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करने के बाद मैसेज डिलीट करने के समय को बदला नहीं जा सकता है।