बाप रे बाप! हो जाए सावधान अगर करते हैं WhatsApp का इस्तेमाल! कहीं खाली न हो जाए आपका बैंक (Bank) अकाउंट

बाप रे बाप! हो जाए सावधान अगर करते हैं WhatsApp का इस्तेमाल! कहीं खाली न हो जाए आपका बैंक (Bank) अकाउंट
HIGHLIGHTS

जब से दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैली है, तब से ऑनलाइन (Online) घोटाले (Online Scam) बढ़ रहे हैं

सुरक्षा शोधकर्ताओं (Security Analyst) ने उपयोगकर्ताओं (users) को एक नए वितरण घोटाले (Delivery Scam) (Online Scam) (Delivery Scam) के बारे में चेतावनी दी है

स्कैमर (Scammer) व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से मालिसिअस लिंक (maliciouos link) (Malicious Link) वाले मैसेज भेजते हैं और उपयोगकर्ताओं (users) को उनके ऑनलाइन (Online) ऑर्डर (Order) के बारे में सूचित करते हैं

जब से दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैली है, तब से ऑनलाइन (Online) घोटाले (Online Scam) बढ़ रहे हैं। सुरक्षा शोधकर्ताओं (Security Analyst) ने उपयोगकर्ताओं (users) को एक नए वितरण घोटाले (Delivery Scam) (Online Scam) (Delivery Scam) के बारे में चेतावनी दी है जो आपके आसपास ही घूम रहा है। स्कैमर (Scammer) व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से मालिसिअस लिंक (malicious link) (Malicious Link) वाले मैसेज भेजते हैं और उपयोगकर्ताओं (users) को उनके ऑनलाइन (Online) ऑर्डर (Order) के बारे में सूचित करते हैं। निर्दोष उपयोगकर्ता (Innocent users) घोटाले (Online Scam) के शिकार हो जाते हैं और अपनी सारी बैंक (Bank) बचत खो देते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स

यदि आप काफी सतर्फुक हैं, तो आप इस तरह के घोटालों (Online Scams) के लिए कभी नहीं गिरेंगे, लेकिन जिस क्षण आप थोडा सा भी अपनी समझ से हटते हैं तो  स्कैमर्स इसका फायदा ता लेंगे। अगर ऐसा होता है तो आप अपने बैंक (Bank) की पूरी की पूरी सेविंग खो सकते हैं. इसी कारण आपको सावधान रहने की जरूरत है, अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ज्यादा सावधान हो जाने की जरुरत क्योंकि इस तरह की दुर्घटना WhatsApp messenger पर ही घट रही है। अब आप कैसे इससे बच सकते हैं आइये जानते हैं! इसे भी पढ़ें: Paytm (पेटीएम) पर कैसे चेंज करें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, देखें एक एक स्टेप

WhatsApp Deliver Scam, कैसे का कर ररहे Scammers?

Kaspersky लैब के रूसी सुरक्षा शोधकर्ताओं (Security Analyst) ने पैकेज (Package) वितरण घोटालों (Online Scams) के बारे में चेतावनी जारी की है जो बढ़ रहे हैं। शोधकर्ताओं ने खुलासा किया कि हमलावर ऑनलाइन (Online) डिलीवरी (Delivery) कंपनियों के अधिकारियों के रूप में सामने आ रहे हैं। फिर वे उस व्यक्ति को एक पैकेज (Package) के बारे में सूचित करते हैं जिसे उनके निवास तक पहुंचाने की आवश्यकता होती है। हालाँकि, यह प्रक्रिया उतनी सहज नहीं है जितनी दिखाई देती है। साइबर अपराधी (Scammers) तब उपयोगकर्ताओं (users) को प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संदेश के साथ दिए गए लिंक (maliciouos link) पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए एक छोटा सा भुगतान (payment) करने के लिए कहा जाता है कि उत्पाद सुरक्षित (Secure) रूप से उनके निवास तक पहुंचा दिया जाए। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स

WhatsApp Deliver Scam क्या न करें!

जब उपयोगकर्ता लिंक (malicious link) पर क्लिक करता है, तो उसे एक नकली वेबसाइट (Fake Website) पर ले जाया जाता है, जहां उसे छोटा भुगतान (payment) (Small Payment) करने के लिए अपने बैंक (Bank) विवरण (Details) दर्ज करने के लिए कहा जाता है। ऐसा तब होता है जब ग्राहक को अपने ऑनलाइन (Online) ऑर्डर (Order) के बारे में कुछ भी याद नहीं रहता है। अब यहाँ आपको क्या करने की जरूरत है आप जानते और समझते ही हैं। इसे भी पढ़ें: Paytm LPG Booking पर लाया सबसे धाकड़ ऑफर, मिलेगा 2700 रुपये का कैशबैक, जानें क्या करना होगा

WhatsApp Delivery Scam: Amazon और Flipkart कैसे अलग हैं?

जब आप Amazon या Flipkart से कुछ खरीदते हैं, तो आप जानते हैं कि आपने क्या ऑर्डर (Order) किया है और पार्सल आपको कब डिलीवर (deliver) किया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके पास ऐप पर एक ट्रैकर है और आपको उत्पादों के स्थान के बारे में संदेश भी मिलते हैं। कोई भी कंपनी आपको सुरक्षित (Secure) डिलीवरी (Delivery) सुनिश्चित करने के लिए कभी भी भुगतान (payment) करने के लिए नहीं कहेगी, भले ही आपने भुगतान (payment) के कैश ऑन डिलीवरी (Delivery) मोड का विकल्प चुना हो। ऑर्डर (Order) पहले आपको डिलीवर (deliver) किया जाएगा और फिर आप भुगतान (payment) कर सकते हैं या आप अपने वॉलेट या कार्ड का उपयोग करने से पहले पैसे का भुगतान (payment) कर सकते हैं। कोई अतिरिक्त भुगतान (payment) नहीं लिया जाएगा चाहे कुछ भी हो जाए। इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo