मेटा के स्वामित्व वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर पर वेब क्लाइंट के लिए एक नए ‘सर्च मेसेज बाय डेट’ फीचर पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स एक विशेष तारीख में शेयर किए गए मेसेजेस को सर्च कर सकेंगे।
जाने-माने टिप्सटर पब्लिकेशन WABetaInfo के अनुसार, यह मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप वेब के लिए एक नए ‘सर्च मेसेज बाय डेट’ फीचर पर काम कर रहा है, जिससे संभावित तौर पर यूजर्स को एक विशेष तारीख में शेयर किए गए मेसेजेस को खोजने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें: 64MP OIS कैमरा के साथ इस दिन होगी Vivo Y200 5G की India Launching, देखें क्या होगी कीमत | Tech News
इस नए फीचर के लिए व्हाट्सएप में एक कैलेंडर बटन शामिल होने की उम्मीद है। इस कैलेंडर बटन के जरिए यूजर्स एक डेट पिकर पैनल को खोल सकेंगे जिसके बाद उनके लिए एक स्पेसिफिक डेट में शेयर किए गए मेसेज को ढूँढना आसान हो जाएगा।
यह नया ‘सर्च मेसेज बाय डेट’ फीचर संभावित तौर पर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा क्योंकि इसके मुख्य फ़ायदों में से एक पुरानी बातचीत में से स्पेसिफिक मेसेजेस को खोजने की बेहतर क्षमता है।
यह तारीख पर आधारित सर्च फीचर संभावित तौर पर यूजर्स के समय की बचत करेगा क्योंकि इससे यूजर्स लंबी चैट हिस्ट्री को स्क्रॉल किए बिना एक स्पेसिफिक डेट के जरिए तेजी से मेसेजेस को लोकेट कर सकेंगे। यह लंबी चैट हिस्ट्री को स्क्रॉल करने के कारण होने वाली निराशा को भी खत्म करेगा।
यह भी पढ़ें: Samsung के इस प्रीमियम फोन में होगा 200MP का Primary Camera, DSLR को मिलेगी टक्कर
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप वेब के लिए एक नए ‘ग्रुप चैट फ़िल्टर’ फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चैट्स को उनके स्पेसिफिक फिल्टर्स के आधार पर अलग कर सकेंगे। व्हाट्सएप वेब में तीन अलग-अलग फ़िल्टर्स ऑफर किए जाने की संभावना है जिनका लक्ष्य चैट ऑर्गनाइज़ेशन को बढ़ाना और अनरीड मेसेजेस, निजी बातचीत और ग्रुप चैट्स को अलग कैटेगरी में रखना है। इस तरह चैट टाइप्स को अलग-अलग करके यूजर्स स्पेसिफिक कन्वर्सेशन को तेजी से खोज सकेंगे।